उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने UPPSC PCS प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। 22 दिसंबर 2024 को आयोजित परीक्षा में जो भी कैंडिडेट उपस्थित हुए थे वह उत्तर पुस्तिका के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें। आंसर की वहीं से डाउनलोड होगी। आंसर की के आधार पर उम्मीदवार आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। अगर उन्हें उत्तर पुस्तिका में कोई कमी नजर आती है तो वह उस पर 30 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। स्टूडेंट्स की आपत्तियों के आधार पर ही फाइनल आंसर की जारी होगी और फिर आखिर में परिणाम जारी किया जाएगा।

आयोग की आधिकारिक अधिसूचना में क्या कहा गया है?

आयोग ने एक आधिकारिक सूचना में कहा है, “सम्मिलित राज्य/वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा (पी) परीक्षा-2024 के सामान्य अध्ययन पेपर I और II के प्रश्नपत्र और उत्तर आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। प्रश्न और उत्तर 30 दिसंबर, 2024 तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।” सभी उपस्थित अभ्यर्थी दिए गए उत्तरों में से उत्तरों की जांच कर सकते हैं और यदि उन्हें प्रश्नों और उत्तरों में कोई विसंगति मिलती है, तो उन्हें इस संबंध में अपना अभ्यावेदन/आपत्ति (प्रासंगिक साक्ष्य के साथ) आयोग को प्रस्तुत करनी चाहिए।

यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल टेस्ट की कैसी चल रही तैयारी? एक महीने से ज्यादा चलेगी परीक्षा

कैसे डाउनलोड करें आंसर की?

उत्तर पुस्तिका डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में View all पर क्लिक करें।

अब आंसर की से जुड़ा लिंक आपको सबसे ऊपर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।

नोट: खबर लिखे जाने तक आयोग की वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड करने में दिक्कत सामने आ रही थी। तकनीकी समस्या की वजह से यह दिक्कत हो सकती है।

कब आएगा प्रीलिम्स का रिजल्ट?

यूपीपीएससी पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर 2024 को राज्य के सभी 75 जिलों में दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। इस परीक्षा के लिए 5 लाख 76 हजार से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से करीब 2 लाख 41 हजार उम्मीदवार (लगभग 42 प्रतिशत) ही परीक्षा में शामिल हुए। प्रीलिम्स की आंसर की आने के बाद अब रिजल्ट का इंतजार रहेगा। संभावना है कि रिजल्ट जनवरी 2025 में जारी हो सकता है। प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट मेन्स के लिए पात्र होंगे। उस परीक्षा के लिए अलग से एडमिट कार्ड भी जारी किए जाएंगे।