UPPSC PCS Prelims Admit Card 2024 out: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जो भी कैंडिडेट इस एग्जाम के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले हैं वह आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। आयोग जल्द ही RO ARO एग्जाम के भी एडमिट कार्ड जारी करेगा। वह प्रवेश पत्र भी इसी वेबसाइट पर जारी होंगे।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
22 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करें। इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही “Admit Card for P.C.S. (PRELIMS) EXAMINATION – 2024″ लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नई टैब ओपन होगी। यहां आपको अपना OTR Number, Date of Birth और gender सेलेक्ट करना होगा। सारी जानकारी दर्ज करने के बाद Download Admit card पर क्लिक कर दें। अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें।
CTET Admit Card 2024 Out: सीटीईटी दिसंबर 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
दो शिफ्ट में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 22 दिसंबर को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में यह पेपर सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। उसके बाद दूसरी शिफ्ट में यह पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 तक होगा। इस परीक्षा में जो कैंडिडेट शामिल होने वाले हैं उन्हें यह सलाह दी जाती है कि समय से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और परीक्षा केंद्र पर जाने से पहले आयोग के दिशानिर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ लें।
RO ARO एडमिट कार्ड कब आएंगे?
पीसीएस प्रीलिम्स का एडमिट कार्ड जारी होने के बाद अब आरओ, एआरओ परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार है। यूपीपीएससी की RO ARO परीक्षा भी 22 और 23 दिसंबर को आयोजित होनी है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी अगले कुछ दिनों के अंदर जारी कर दिए जाएंगे। हालांकि इससे जुड़ी कोई आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं हुई है।