उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की PCS परीक्षा 2024 स्थगित हो गई है। आयोग ने ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर परीक्षा स्थगित होने की जानकारी साझा की है। यह परीक्षा 27 अक्टूबर, 2024 को निर्धारित थी। नई तारीख जल्द ही आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर ही साझा की जाएगी। संभावना है कि यह परीक्षा अब इसी साल दिसंबर में आयोजित हो सकती है।

दूसरी बार स्थगित हुई परीक्षा

बता दें कि UPPSC PCS परीक्षा इस साल दूसरी बार स्थगित हुई है। इससे पहले यह परीक्षा 17 मार्च, 2024 को होनी थी, लेकिन पेपर लीक की अटकलों के कारण परीक्षा को पुनर्निर्धारित किया गया था। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जल्द ही पुनर्निर्धारित परीक्षा तिथियों के बारे में सूचित किया जाएगा।

दूसरी बार परीक्षा स्थगित होने से स्टूडेंट्स नाराज

आयोग द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, UPPSC प्रारंभिक परीक्षा दिसंबर, 2024 तक स्थगित कर दी गई है। UPPSC परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के स्थगित होने का विरोध कर रहे हैं। लगातार दूसरी बार परीक्षा स्थगित होने से स्टूडेंट्स के अंदर नाराजगी है।

इस एग्जाम का पैटर्न

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा में दो अनिवार्य पेपर होंगे, जिनकी उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट पर होगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे- पेपर I सुबह 9.30 बजे से 11.30 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। दोनों पेपर 200-200 अंकों के होंगे और समय अवधि 2 घंटे होगी।