UPPSC Exam Calendar 2020: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने 2019 और 2020 के लिए की जाने वाली भर्ती प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। यूपीपीएससी द्वारा जारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2020 की शुरुआत में सहायक अभियोजन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 16 फरवरी, 2020 को आयोजित की जानी है। इसके बाद सहायक वन निरीक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी मेन्स 2018 की परीक्षा 23 फरवरी को आयोजित की जाएगी। फिर आगे 20 अप्रैल से संयुक्त राज्य / वरिष्ठ अधीनस्थ सेवा मेन्स 2019 की परीक्षा आयोजित होगी। सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य 2018 की परीक्षा 16 मई से आयोजित होने वाली है। इसके अलावा RFO / PCS वन अधिकारी 2020 परीक्षा 21 जून को होने वाली है। वहीं सहायक वन अधिकारी मुख्य 2019 और 2020 की परीक्षा क्रमशः 16 अगस्त और 13 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। साथ ही साथ संयुक्त राज्य अधीनस्थ सेवा की परीक्षा 15 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

यूपीपीएससी (UPPSC) ने 2019 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए भी अधिसूचना जारी की है। यह अधिसूचना उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। इस अधिसूचना के मुताबिक प्रोग्रामर ग्रेड 1 परीक्षा को रिशेड्यूल किया गया है। ग्रेड 1, ग्रेड बी और ग्रेड 2 की परीक्षा क्रमशः 1 सितंबर, 15 सितंबर और 13 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

साथ ही अक्टूबर में अक्टूबर में, संयुक्त स्टेट मेन्स 2018 परीक्षा भी 18 अक्टूबर से आयोजित होने वाली है। डिग्री कॉलेज में प्रवक्ता पद के लिए रएसएफ, आरएफओ 2019 की परीक्षा क्रमशः 11 नवंबर और 15 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

