UPPSC Assistant Registrar Recruitment 2014: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा 2014 का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी अपने नतीजे uppsc.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि यह लिखित परीक्षा थी, जो 19 व 20 मार्च 2017 को लखनऊ में आयोजितक की गई थी।
68 उम्मीदवारों ने किया क्वालिफाई: जानकारी के मुताबिक, असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती 2014 की लिखित परीक्षा 2017 में हुई थी। अभ्यर्थी काफी समय से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस लिखित परीक्षा में 68 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है।
Hindi News Today, 31 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
445 अभ्यर्थियों ने दी थी परीक्षा: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक, कुल 20 पदों पर भर्ती होनी है, जिसके लिए पहले इंटरव्यू होगा। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने वाले 68 उम्मीदवारों को जल्द ही इंटरव्यू के लिए नोटिफिकेशन मिल जाएगा।
Assistant Registrar Recruitment Exam 2014: इस डायरेक्ट लिंक से देखें रिजल्ट
प्रयागराज में UPPSC मुख्यालय पर लगा नोटिस: बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज स्थित यूपीपीएससी मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार भर्ती परीक्षा 2014 के नतीजे चस्पा कर दिए गए हैं। साथ ही, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
जल्द जारी होगी कटऑफ लिस्ट: आयोग के सचिव जगदीश के मुताबिक, उम्मीदवारों के मार्क्स व कटऑफ की लिस्ट फाइनल रिजल्ट निकलने के बाद जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट या मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।