UP Police Clerk, Computer Operator Admit Card 2018: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और संवर्धन बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने पुलिस क्लर्क, कंप्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटिंग और कॉन्फिडेंशियल असिसटेंट कैडर सर्विसेज सहित कई पदों पर भर्ती के लिए भर्ती परीक्षा के हॉल हॉल टिकट जारी कर दिए हैं। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कंप्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा 21 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी और क्लर्क पद की परीक्षा 22 दिसंबर, 2018 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी फॉर्मेट- कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम में आयोजित की जाएगी।
UP Police Clerk, Computer Operator Admit Card 2018: कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट ppbpb.gov.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए लिंक ‘डायरेक्ट रिक्रूटमेंट 2017 की ऑनलाइन लिखित परीक्षा के प्रवेश पत्र’ पर क्लिक करें।
3. एक नया विंडो खुलेगा। उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें। इसके बाद एडमिट कार्ड चेक करें।
4. एडमिट कार्ड डाउनलोड करके इसका प्रिंट लेकतर रख लें।
5. अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
6. हाल ही में, यूपीपीआरपीबी ने जनवरी 2018 में पुलिस कॉन्स्टेबल रिक्तियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के परिणाम भी जारी किए थे। शुरुआत में कट ऑफ जारी करने के बाद, भर्ती बोर्ड को दस्तावेज सत्यापन के लिए बोर्ड को अतिरिक्त कट ऑफ जारी करनी पड़ी।
