UP Police Constable Recruitment 2018: यूपी पुलिस ने 49,568 वेकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 12वीं पास करने के बाद जो स्टूडेंट्स पुलिस फोर्स जॉइन करना चाहते हैं वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 दिसंबर 2018 है। कैंडिडेट यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड  (UPPRPB) की वेबसाइट पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 400 रुपए की फीस भी देनी होगी। इसमे रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए फीस में कोई छूट नहीं दी जाएगी। NCC कैडेट B सर्टिफिकेट, टेरिटॉरियल आर्मी और DOEACC सर्टिफिकेट/ NIELIT ‘O’ सर्टिफिकेट के तहत 2 साल का एक्सपीरिएंस रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। होम गार्ड्स को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।

सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 168 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 79 सेमी होना और फुलाकर कम से कम 84 सेमी हो। एसटी वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई 160 सेमी होनी चाहिए। सीना बिना फुलाए कम से कम 77 सेमी हो और फुलाकर कम से कम 82 सेमी हो। सामान्य, ओबीसी, एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 152 सेमी होनी चाहिए। एसटी  वर्ग के उम्मीदवारों की लंबाई कम से कम 147 सेमी होनी चाहिए। वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

पुरुष अभ्यर्थी ने दिनांक 1 जुलाई, 2018 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो और 22 साल से ज्यादा न हो। यानी जन्म 02 जुलाई, 1996 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। महिला अभ्यर्थी दिनांक 1 जुलाई, 2018 को 18 साल की आयु पूरी कर ली हो और 25 साल से ज्यादा न हो। यानी जन्म 02 जुलाई, 1993 से पहले और 1 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5-5 वर्ष की छूट दी जाएगी। होम गार्ड्स को आयु में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।