UP Board Result 2025 Date And Time: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। परिणाम की तारीखों को लेकर किसी भी समय नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। पिछले साल 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। ट्रेंड को देखते हुए माना जा रही है कि परिणाम को लेकर जल्द ही आधिकारिक जानकारी सामने आएगी।
यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों को लेकर मीडिया में जानकारी सामने आ रही है कि इस हफ्ते परिणाम जारी किए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 अप्रैल 22 से लेकर 25 के बीच जारी किया जा सकता है। परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा। जारी होने के बाद आधिकारिक लिंक upmsp.edu.in एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके अलावा जनसत्ता और इंडियन एक्सप्रेस पर भी यूपी बोर्ड रिजल्ट लाइव किया जाएगा। हालांकि सही तारीखों की जानकारी बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन के बाद ही सामने आएगी।
UP Board 10th 12th Result Direct Link, Click Here
बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 घोषित होने के बाद रिजल्ट की जांच आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in और upmspresults.nic.in के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी कर सकते हैं। यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे 54.38 लाख छात्रों का इंतजार इस सप्ताह समाप्त होने वाला है।
यूपी में टीचर की इस पोस्ट पर भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता खत्म, इन उम्मीदवारों को मिलेगी राहत
कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट ?
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र यहां बताई जा रही तीन वेबसाइटों में से किसी पर भी जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं, परिणाम जानने की प्रक्रिया इस प्रकार है।
स्टेप 1. सबसे पहले इन तीन आधिकारिक वेबसाइटों upmsp.edu.in, upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in में से किसी एक पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर आने के बाद यूपी बोर्ड कक्षा 10 या कक्षा 12 परिणाम लिंक, जो जानना चाहते हैं उसे खोलें।
स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद उसमें अपना लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4. डिटेल सबमिट करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।