UP Board 10th 12th Result 2024 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से आयोजित 10वीं मैट्रिक और 12वीं इंटर की परीक्षा देने वाले छात्र-छात्राएं बेसब्री से अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आई ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 को पिछले साल के मुकाबले कई दिन पहले जारी किया जा सकता है। नतीजों को जारी करने की तारीख 20 अप्रैल 2024 हो सकती है।

UP Board 10th 12th Result 2024 Date, Direct Link LIVE: Check Here

पिछले साल कब जारी हुए थे नतीजे यूपी बोर्ड के परिणाम

उत्तर प्रदेश बोर्ड की तरफ से 2023 में आयोजित 10वीं, 12वीं की परीक्षा के परिणाम 25 अप्रैल को जारी किए गए थे और इस बार ये समय 5 दिन घटकर 20 अप्रैल होने की पूरी संभावना है। हालांकि यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

कहां देख सकेंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 ?

उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं, 12वीं के परिणाम जारी करने के बाद चार आधिकारिक सरकारी वेबसाइटों पर इन सरकारी रिजल्ट के लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। इसमें पहली वेबसाइट
upresults.nic.in, दूसरी वेबसाइट upmsp.edu.in, तीसरी वेबसाइट upresults.nic.in और चौथी वेबसाइट result.upmsp.edu.in है।

कैसे और कहां जारी होंगे यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 ?

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ 10वीं, 12वीं के परिणामों को यूपी बोर्ड के मुख्यालय से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजों की घोषणा बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा की जाएगी। नतीजों के साथ ही बोर्ड अध्यक्ष 10वीं, 12वीं के टॉपर्स, टॉपर्स की रैंक और टॉपर्स को मिलने वाले पुरस्कारों की घोषणा भी कर सकते हैं।

55 लाख छात्रों ने दर्ज कराई यूपी बोर्ड एग्जाम 2024 में उपस्थिति

यूपी बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2024 का आयोजन 22 फरवरी से 9 मार्च के किया गया था और इन एग्जाम में करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है। बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाओं की जांच का काम 16 मार्च से शुरू किया गया था, जिसे 30 मार्च से पहले ही खत्म कर लिया गया है। कॉपियों की चेकिंग को देखते हुए माना जा रहा इस साल का रिजल्ट कम से कम 5 दिन पहले आ सकता है।