UPMSP, UP Board Class 10th, 12th Result 2018 Date and Time: माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (UPMSP) अप्रैल महीने के अंतिम सप्ताह में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी कर सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह जानकारी सामने आ रही है। छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। बता दें कुछ वेबसाइट्स ने नतीजे 15 अप्रैल को जारी होने की खबर दी थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वहीं न्यूज 18 डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक, नतीजे 20 अप्रैल 2018 को घोषित हो सकते हैं। वहीं लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि रिजल्ट अप्रैल के आखिरी सप्ताह में जारी हो सकते हैं।
हालांकि नतीजों की घोषणा को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यूपी और अन्य राज्यों के शिक्षा बोर्ड की सहयोगी वेबसाइट http://www.indiaresults.com के मुताबिक, नतीजों की घोषणा का कोई शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। ऐसे में छात्रों के लिए जरूरी है कि वे नियमित UPMSP की वेबसाइट चेक करते रहें। 10वीं और 12वीं यूपी बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से 12 मार्च 2018 तक आयोजित हुई थी। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 1.46 लाख परीक्षकों को नियुक्त किया है। छात्र अपने नतीजे ऑनलाइन चेक कर सकेंगे। इसके लिए आपको UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट http://www.upmsp.edu.in पर लॉगइन करना होगा।
आइए जानते हैं नतीजे देखने का तरीका। नतीजे घोषित होने के बाद वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करना होगा। मांगी गई डिटेल्स सब्मिट कर आप नतीजे देख सकेंगे। http://www.upmsp.edu.in के अलावा आप अन्य वेबसाइट्स जैसे upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in, results.nic.in, http://www.indiaresults.com और examresults.net पर भी अपने नतीजे देख सकेंगे।
साथ ही आप एसएमएस के जरिए भी अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए तरीके को फॉलो करें।
10वीं कक्षा के छात्र- UP10<space>ROLLNUMBER टाईप 56263 पर सेंड करें।
12वीं कक्षा के छात्र- UP12<space>ROLLNUMBER टाईप कर 56263 पर भेजें।
गौरतलब है इस वर्ष लगभग 66.37 लाख छात्रों ने UP board परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। 36,55,691 छात्र 10वीं और 29,81,327 छात्र 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं लगभग 11,28,250 छात्रों ने परीक्षा ही नहीं दी थी। इसे लेकर परीक्षा अधिकारियों का दावा है कि नकल रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदम के चलते बड़ी तादाद में छात्रों ने परीक्षा नहीं दी।
