UP Board 10th 12th Results 2025: यूपी बोर्ड का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज आ रहा है। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडियट के छात्रों ने फरवरी मार्च में परीक्षाएं दी थीं। सभी को अपने नतीजों का इंतजार था और थोड़ी ही देर में रिजल्ट घोषित हो जाएगा। बोर्ड द्वारा बताया गया है कि छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद अपने एक्स हैंडल पर नतीजों से जुड़ी प्रत्येक जानकारी शेयर कर रहा है। छात्र upmsp.edu.in पर रिजल्ट देखने के साथ ही अपनी मार्कशीट भी चेक कर पाएंगे।
UP Board 10th 12th Result 2025: Check Direct Link Here
UP Board का रिजल्ट कितने बजे आएगा?
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बताया है कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे एक दिन, शुक्रवार 25 अप्रैल को घोषित कर दिए जाएंगें। यूपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर रिजल्ट घोषित कर देगा। इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा।
UP Board 12th Result 2025: Direct Link —– UP Board 10th 12th Result 2025: LIVE Updates
प्रयागराज मुख्यालय से जारी होगा UP बोर्ड का रिजल्ट
यूपी हाई स्कूल एंड इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा के नतीजे माध्यमिक शिक्षा परिषद्, मुख्यालय, प्रयागराज से घोषित होंगे। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के अलावा छात्र डिजिलॉकर की वेबसाइट results.digilocker.gov.in पर परिणाम देख सकेंगे।
UP Board 10th 12th Result 2025 Direct Link
UP Board Results कैसे देखें?
- यूपी बोर्ड का रिजल्ट देखने के लिए छात्र इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें।
- छात्र सबसे पहले upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in वेबसाइट पर जाएं।
- होमपेज पर ‘UP Board Exam Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, और आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- रिजल्ट देखने के बाद मार्कशीट का प्रिंट निकालकर सुरक्षित रख लें।
UP Board Class 10th Result 2025 Direct Link
बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की आंसरशीट की चेकिंग के लिए इस बार 1,34,723 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। ये सभी शिक्षक राज्य के 261 मूल्यांकन केंद्रों पर तैनात रहे और उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर मूल्यांकन कार्य पूरा किया गया था, जिसके चलते रिजल्ट घोषित होने के लिए तैयार है।