UPMSP UP Board 10th Result 2024 Marksheet Download Link:यूपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे 25 लाख से अधिक छात्रों के लिए खुशखबरी है। बोर्ड अधिकारियों के अनुसार, आज दोपहर दो बजे आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर परिणाम जारी कर दिया जाएगा। परिणाम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी करने के साथ ही लिंक को एक्टिव कर दिया जाएगा। इसके बाद यूपी बोर्ड 12वीं के छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना अंक देख सकेंगे। इसके साथ की टॉपर्स के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे परिणाम चेक करते समय कोई गलती ना करें और सही रोल नंबर डालकर कर ही अपना परिणाम देखें। छात्र अपनी मार्कशीट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने दी बड़ी जानकारी

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला के हवाले से बताया कि यूपी बोर्ड आज दोपहर 2:00 बजे हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित करेगा। अंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर उपलब्ध होंगे।

यहां यूपीएमएसपी कक्षा 12वीं के परिणाम चेक करने के स्टेप दिए गए हैं

सबसे पहले upmsp.edu.in, results.upmsp.edu.in, या upresults.nic.in पर जाएं
अब होम पेज पर “यूपी बोर्ड परिणाम 2024” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद नई खुली विंडो में 10वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब सभी लॉगिन फ़ील्ड भरें और सबमिट कर दें
इसके बाद 12वीं का परिणाम आपकी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा
आगे की जरूरत के लिए इसे अपने पास डाउनलोड कर सेव कर लें

यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे पहले कब हुए थे जारी?

सत्र 2022-23 का रिजल्ट 25 अप्रैल को जारी किया गया था। इससे पहले 2022 में 18 जून, 2021 में 31 जुलाई, 2020 में 27 जून, 2019 में 27 अप्रैल और 2018 में 29 अप्रैल को रिजल्ट घोषित किया गया था।

यूपी बोर्ड कायम करने वाला है रिकॉर्ड

उम्मीद है कि यूपी बोर्ड एक बार फिर नतीजे जारी करने में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देगा। पिछले साल, परिणाम 25 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार परिणाम उससे पांच दिन पहले आएगा।