यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। उनका ये इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। बता दें कि 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम जानने के लिए व्याकुल हैं। अब छात्रों के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं।

UP Board 10th Result 2024 Date And Time

दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम की घोषणा इस महीने यानी अप्रैल में कर देगी। माना जा रहा है कि इस महीने की 20 तारीख तक हाई स्कूल (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) के सभी स्ट्रीम आर्ट्स, कॉर्मस और साइंस के परिणाम आ सकते हैं।

UP Board 12th Result 2024 Date And Time

यूपी बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड ने निर्धारित मूल्यांकन अवधि 31 मार्च से पहले की यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग पूरी कर ली है। परिषद के अनुसार, यूपी बोर्ड इस बार समय से पहले रिजल्ट जारी कर इतिहास रचने की कगार पर है। यानी यूपी बोर्ड जल्दी परिणाम जारी कर रिकॉर्ड बनाने वाला है।

UPMSP सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार, इस बार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 12 दिन में पूरी कर ली गईं। इसके साथ ही इतने ही दिनों में यूपी बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग का काम भी पूरा कर लिया गया।

यूपी बोर्ड ने इस साल रिकॉर्ड समय में कॉपियों का मूल्यांकन किया और इसके साथ की चेकिंग का काम भी पूरा कर लिया। इस कारण बोर्ड इस बार परिणाम की घोषणा भी जल्द ही कर सकता है। इस तरह यूपी बोर्ड इस बार इतिहास कायम करेगा। सचिव ने आगे कहा, “हर अगले प्रयास को पिछले से बेहतर बनाने के लिए कृतसंकल्प यूपी बोर्ड”।

कब आएगा यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट

पिछले साल की तुलना में इस बार कम समय में कॉपियों की चेकिंग काम पूरा कर रिकॉर्ड बनाया गया। इसलिए इस बार रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। पिछली साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ 25 अप्रैल को जारी किया था। हालांकि इस बार उम्मीज जताई जा रही है कि परीक्षा का परिणाम 20 अप्रैल 2024 के आस-पास जारी किया जा सकता है। छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in और आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करते रहें।