UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने से पहले माध्यमिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए जरूरी सूचना जारी की है। परिषद ने छात्रों को साइबर फ्रॉड से बचने की सलाह दी है। परिषद ने कहा कि रिजल्ट के नाम पर छात्रों के साथ साइबर ठगी की जा रही है। ठग छात्रों से 10वीं और 12वीं के अंक बढ़ाने से लेकर फेल-पास कराने के नाम पर ठगी कर रहे हैं। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे इस तरह के झांसे में न आएं।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड छात्रों के लिए जारी की जरूरी सूचना
परिषद ने पोस्ट कर कहा, सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राओं के अंक बढ़ाने और उन्हें फेल से पास कराने का प्रलोभन देकर कुछ साइबर ठगों द्वारा परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों से पैसे की मांग कर उन्हें ठगने की कोशिश की जा रही है। पिछले साल भी इस तरह की ठगी हुई थी। ऐसी घटनाओं के प्रति जनसामान्य को सतर्क करते हुए इस प्रकार की ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ प्राथमिकी (FIR) दर्ज कराई गई थी।
इसलिए परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों से अनुरोध है कि साइबर ठगों के इस प्रकार के फोन कॉल्स के झांसे में न आएं। इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर उसकी सूचना फौरन अपने जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक को दें। छात्रों से अनुरोध है कि इस तरह की कॉल मिलने की शिकायत तुरंत दर्ज कराएं। ताकि बाकी लोग भी ऐसी ठगी से बच सकें।
कब आएंगे परिणाम
ताजा जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड के परिणाम जारी करने की तैयारी पूरी हो चुकी है। यूपी बोर्ड इस बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकता है। दरअसल, यूपी बोर्ड ने 12 दिन में ही एग्जाम करा लिया और 12 दिन के अंदर ही कॉपियों की जांच भी कर ली। माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट अप्रैल 2024 में आ सकता है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 10 अप्रैल तक आ सकता है। सभी स्ट्रीम के परिणाम एक साथ आएंगे।