upmsp.edu.in, UP Board Inter Result 2025 Direct Link: यूपी बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। ऐसे में जिन्होंने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी वे अपने परीक्षा परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र रिजल्ट चेक करने के साथ अपनी मार्कशीट भी डाउनलोड कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड 12th के परिणाम जाने होने के साथ ही बोर्ड ने टॉपर्स की लिस्ट भी शेयर कर दी है। छात्र रोल नंबर और कक्षा और जन्मतिथि की डिटेल्स डालकर अपने डिजिलॉकर से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th Result 2025: Direct Link | UP Board 10th 12th Result 2025: Check Direct Link Here
12वीं में प्रयागराज की महक जयसवाल ने किया टॉप
यूपी बोर्ड 12वीं के नतीजे की बात करें तो टॉपर की लिस्ट में पहला नाम प्रयागराज की महक जयसवाल का है। दूसरे नंबर पर अमरोहा की साक्षी के अलावा सुल्तानपुर के आदर्श यादव, कौशांबी के अनुष्का सिंह, प्रयागराज के शिवानी सिंह है। इटावा की मोहनी तीसरे नंबर पर हैं।
UP Board High School, Class 10th Results 2025 Direct Link
UP Board 12th Toppers List
रैंक 1 – महक जयसवाल प्रयागराज 97.20%
रैंक 2 – साक्षी अमरोहा 96.80%
रैंक 2 – आदर्श यादव सुल्तानपुर 96.80%
रैंक 2 – अनुष्का सिंह कौशांबी 96.80%
रैंक 2 – शिवानी सिंह प्रयागराज 96.80%
रैंक 3 – मोहिनी इटावा 96.40%
कैसा रहा यूपी बोर्ड का रिजल्ट
यूपी बोर्ड हाईस्कूल के समस्त परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 है। 2536104 संस्थागत्, 9711 व्यक्तिगत् कुल 2545815 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। सम्मिलित परीक्षार्थियों में 1327024 छात्र तथा 1218791 छात्राएं हैं। 2287431 संस्थागत 6691 व्यक्तिगत् कुल 2294122 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में 1149984 छात्र तथा 1144138 छात्राएं हैं।