UP Board UPMSP 10th, 12th Sarkari Result 2020 @upresults.nic.in, upmsp.edu.in LIVE Updates: उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP), यूपी बोर्ड 12वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जारी किए हैं। 10वीं कक्षा में बागपत से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया। 10वीं की कक्षा में टॉप करने वाली रिया जैन के पिता माता की चुनरी बनाने का काम करते हैं। रिया का कहना है कि वे रोजाना 16 से 17 घंटे पढ़ाई करती थी। 10वीं में अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ प्राप्त की है। इस वर्ष की 10वीं, 12वीं की परीक्षाओं में शामिल हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check your Mark sheet here

बता दें कि इस वर्ष की 10वीं की परीक्षाएं 03 मार्च को तथा 12वीं की परीक्षाएं 06 मार्च को खत्‍म हुई हैं। इसके बाद देशभर में लागू लॉकडाउन के कारण कॉपियों की चेकिंग का काम रुक गया तथा रिजल्‍ट जारी होने में देरी हुई। रिजल्‍ट चेक करने में उम्‍मीदवारों को फिलहाल थोड़ी समस्‍या हो सकती है क्‍योंकि हेवी लोड के कारण वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में उम्‍मीदवार धैर्य रखें तथा कुछ कुछ देर में वेबसाइट को रीफ्रेश करते रहें। रिजल्‍ट कई अन्‍य वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा जहां चेक किया जा सकेगा। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक उम्‍मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध रहेगा।

Check here: UP Board 12th Result 2020 | UP Board 10th Result 2020

Live Blog

20:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: टीचर बनना चाहती हैं रिया जैन

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर रिजा जैन आगे चलकर टीचर बनना चाहती हैं। उन्होंने indianexpress.com को बताया कि, वे इंटरमीडिएट में साइंस स्ट्रीम लेना चाहती हैं। कहा, “मैं विज्ञान से प्यार करती हूं लेकिन डॉक्टर या इंजीनियर बनने का लक्ष्य नहीं है। मैं एक पेशे के रूप में टीचर बनना चाहती हूं। ”

19:35 (IST)27 Jun 2020
साइंस में 99, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन के अंक

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

18:52 (IST)27 Jun 2020
रिया जैन के पिता माता की चुनरी बनाने का काम करते हैं

10वीं कक्षा में बागपत से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया। 10वीं की कक्षा में टॉप करने वाली रिया जैन के पिता माता की चुनरी बनाने का काम करते हैं। रिया का कहना है कि वे रोजाना 16 से 17 घंटे पढ़ाई करती थी।

17:59 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए आवेदन कैसे करें

कक्षा 10 और कक्षा 12 के छात्र पुनर्मूल्यांकन, पुन: मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं या फोटोकॉपी की मांग करके अपनी उत्तर स्क्रिप्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, एक विषय के पेपर के पुनर्मूल्यांकन के लिए उसी का शुल्क 100 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है, जिससे यूपी बोर्ड की प्रक्रिया देश में सबसे महंगी हो गई है।

17:55 (IST)27 Jun 2020
1 जुलाई से उपलब्ध हो सकती है मार्कशीट

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की कि कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए मार्कशीट 1 जुलाई से उपलब्ध हो सकती है।

17:35 (IST)27 Jun 2020
लड़कों से बेहतर परिणाम पर सीएम योगी की लड़कियों को बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड परीक्षा के सभी परीक्षार्थियों को भी बधाई दी और लॉकडाउन अवधि के दौरान समय पर मूल्यांकन कार्य पूरा करने के लिए बोर्ड के अधिकारियों की सराहना की और परिणाम को समय पर घोषित किया। उन्होंने लड़कियों को परीक्षा में लड़कों से आगे निकलने के लिए भी बधाई दी।

17:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: काफी बेहतर रहा 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

16:39 (IST)27 Jun 2020
सफलता से चूक गए छात्रों के लिए उप मुख्यमंत्री का संदेश

सफलता से चूक गए छात्रों के लिए उप मुख्यमंत्री ने दिया ये संदेश

16:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: ये रहा है इस वर्ष 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

15:50 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: डिप्‍टी सीएम ने जारी किए रिजल्‍ट

इस साल यूपी बोर्ड के रिजल्ट में सुधार हुआ है। 2 लाख से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए 1 लाख से अधिक निरीक्षकों को काम पर रखा गया था। डिप्टी सीएम ने इस पहल के लिए यूपी बोर्ड को बधाई दी है। इस बार के रिजल्‍ट की घोषणा राज्‍य के उप मुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा ने की।

15:32 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक लाइव

15:13 (IST)27 Jun 2020
कुछ ही देर में एक्टिव होगा 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक

आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, 10वीं के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर 3:30 बजे लाइव होगा। इसके बाद छात्र अपने रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे।

14:59 (IST)27 Jun 2020
SMS के माध्‍यम से ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

जिन छात्रों को वेबसाइट से रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो वे मोबाइल पर SMS के जरिए भी अपना रिजल्‍ट पा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किसी इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत भी नहीं होगी। रिजल्‍ट मोबाइल पर मंगाने के लिए उम्‍मीदवार BSEB10<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।

14:45 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: ऐसे चेक करना होगा रिजल्‍ट

स्‍टेप 1: रिजल्‍ट जारी होते ही आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर विजिट करें।
स्‍टेप 2: रिजल्‍ट चेक करने का लिंक होमपेज पर ही फ्लैश होता नज़र आएगा।
स्‍टेप 3: इसे विजिट करें और अपना रोलनंबर आदि डीटेल्‍स दर्ज करें।
स्‍टेप 4: सब्मिट करते ही रिजल्‍ट आपके सामने आ जाएगा।
स्‍टेप 5: अपना रिजल्‍ट चेक करें तथा एक कॉपी अपने पास सेव करके भी जरूर रख लें।

14:31 (IST)27 Jun 2020
आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें अपना रिजल्‍ट

यूपी बोर्ड की 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्‍जाम के रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं। रिजल्‍ट चेक करने के लिए छात्र upmsp.edu.in, upresults.nic.in अथवा upmspresults.up.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।

14:25 (IST)27 Jun 2020
दूसरे नंबर पर शामली जिला और तीसरे पर अमरोहा

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शामली जिला कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों परिणामों में दूसरे स्थान पर रहा, कानपुर 10 वीं कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा जबकि कक्षा 12वीं में अमरोहा तीसरे स्थान पर रहा है।

14:01 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: सीएम योगी ने दी बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टॉपर्स और उन सभी छात्रों को बधाई दी है, जिन्होंने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 को क्वालिफाई किया है।

13:29 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: शुरू हो सकती है सुधार प्रक्रिया सुविधा

यूपी बोर्ड की मार्कशीट में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य जानकारी जैसे विवरण शामिल हैं। इसके अलावा, बोर्ड प्रमाणपत्रों में एक ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया सुविधा भी प्रदान करता है।

13:12 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: यूपी बोर्ड 12 वीं पास प्रतिशत बढ़ा

कक्षा 12 में, 74.64 प्रतिशत छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल की तुलना में अधिक है, 2019 में 70.2 प्रतिशत ने परीक्षा पास की थी।

13:11 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: कब आएगी मार्कशीट की प्रिंटिड कॉपी

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड की मार्कशीट 2020 की प्रिंट कॉपी, 10वीं और 12वीं के परिणाम यूपी की घोषणा के 10 दिन बाद उपलब्ध होंगी।

12:42 (IST)27 Jun 2020
78.44% था लड़कियों का पास प्रतिशत

पिछले साल (2019) यूपी बोर्ड 12 वीं का रिजल्ट-

पुरुष छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 67.36%
महिला छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 78.44%

12:33 (IST)27 Jun 2020
72.27% लड़के और 78.81% था लड़कियों का पास प्रतिशत

पिछले साल (2019), 10वीं में पुरुष छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 72.27%
 और महिला छात्रों में उत्तीर्ण प्रतिशत: 78.81%

12:26 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: रोल नंबर दर्ज करके चेक करें अपना परिणाम

यूपी बोर्ड के दसवीं के रिजल्ट देखने के लिए स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा, ताकि नतीजे चेक कर सकें।

12:18 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: इंतजार खत्म, किसी भी समय चेक कर सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं मार्च में संपन्न हुई थीं और बोर्ड के नतीजों का सबसे लंबा इंतजार आज खत्म हो गया है। रिजल्ट चेक करने का लिंक कभी भी एक्टिव होने वाला है।

12:04 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: जारी होने वाला रिजल्ट

रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे जारी किया जाएगा। रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबासाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट्स पर भी जारी किया जाएगा।

11:55 (IST)27 Jun 2020
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी बोर्ड के छात्रों के लिए किया ट्विट।

11:53 (IST)27 Jun 2020
Google Play Store पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम 2020' डाउनलोड करें, जो Google Play Store पर एक मुफ्त मोबाइल ऐप है। इसे 5 लाख से अधिक उपकरणों में स्थापित किया गया है और प्ले स्टोर पर इसकी चार-स्टार रेटिंग है।

11:46 (IST)27 Jun 2020
70.02% छात्रों ने 2019 में पास की थी 12वीं की परीक्षा

पिछले साल, 70.02 प्रतिशत छात्रों ने 12वीं कक्षा परीक्षा की पास की थी, जिसमें लड़कियों ने 76.46 प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया था। लडकों का पास प्रतिशत 64.40 रहा था।

11:42 (IST)27 Jun 2020
थोड़ी देर में जारी होने वाला है 10वीं, 12वीं का रिजल्ट होगा

उत्तर प्रदेश बोर्ड इस साल की 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं के परिणामजे 27 जून को जारी करेगा। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने इस संबंध मे मीडिया को जानकारी पहले ही दे दी है। इससे संबंधित ऑफ़लाइन नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

11:32 (IST)27 Jun 2020
UP Board UPMSP Class 10th, 12th Result 2020: कब आएगी मार्कशीट की प्रिंटिड कॉपी

हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड की मार्कशीट 2020 की प्रिंट कॉपी, 10वीं और 12वीं के परिणाम यूपी की घोषणा के 10 दिन बाद उपलब्ध होंगी।