HBSE BSEH 12th Result 2018 Declared at http://www.bseh.org.in, http://www.hbse.nic.in, http://www.bseh.org: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (BSEH) के नतीजे जारी हो चुके हैं। छात्र अब अपने रिजल्ट ऑनलाइन और एसएमएस से चेक कर सकते हैं। नतीजे देखने के लिए आपको बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.bseh.org.in पर लॉगइन करना होगा। 12वीं की बोर्ड परीक्षा 7 मार्च से 3 अप्रैल 2018 के बीच हुई थीं। ऑनलाइन नतीजे आप http://www.bseh.org.in पर देख सकते हैं। इसके अलावा थर्ड पार्टी पोर्टल जैसे http://www.examresults.net और http://www.indiaresults.com पर भी रिजल्ट देखे जा सकेंगे। चलिए जानते हैं ऑनलाइन नतीजे देखने का तरीका। बताई गई वेबसाइट्स में से किसी भी एक पर लॉगइन करें। रिजल्ट लिंक पर क्लिक कर, रोल नंबर सब्मिट करें। रोल नंबर सब्मिट करते ही नतीजे आपकी स्क्रीन पर होंगे।
वहीं एसएमएस पर भी आप रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए 12वीं के छात्र मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में टाइप करें -RESULTHB12ROLLNUMBER- और इसे 56263 नंबर पर एसएमएस करें। नतीजे आपके फोन पर होंगे। बता दें बोर्ड के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बातचीत में नतीजे 18 मई को जारी होने की पुष्टि की थी। Board of School Education Haryana की स्थापना 1969 में हरियाणा ऐक्ट नंबर 11 ऑफ 1969 के तहत हुई थी। इसका मुख्यालय पहले चंडीगढ़ में था जिसे 1981 में भिवानी शिफ्ट किया गया। बोर्ड की शुरुआत महज 100 अधिकारियों से हुई थी। बोर्ड ने सबसे पहले मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा का आयोजन 1970 में कराया था।
स्कूल्स का सिलेबस और पुस्तकें तैयार करना, परीक्षाओं का आयोजन, राज्य में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना यह सब बोर्ड की प्रमुख जिम्मेदारियां हैं। बोर्ड ने मेट्रिक यानी 10वीं की परीक्षा 1970 में पहली बार कराई थी। वहीं मिडिल एग्जामिनेशन 1976 से शुरू हुआ। साथ ही 10+2 यानी कक्षा 12 का पैटर्न और परीक्षाएं 1987 से शुरू हुईं थीं।

