UPESSC Exam Dates 2026: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC), प्रयागराज ने वर्ष 2026 के लिए बहुप्रतीक्षित आधिकारिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में असिस्टेंट प्रोफेसर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026 की संभावित परीक्षा तिथियां शामिल हैं।

आयोग द्वारा यह नोटिस 20 जनवरी 2026 को जारी किया गया है। परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी अब आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।

UPESSC परीक्षा कैलेंडर 2026: कंप्लीट एग्जाम लिस्ट

अभ्यर्थियों के लिए जरूरी जानकारी

जारी किया गया परीक्षा कैलेंडर प्रस्तावित है, आवश्यकता पड़ने पर तिथियों में बदलाव संभव है।

असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पहले 16–17 अप्रैल 2025 को प्रस्तावित थी, जिसे स्थगित कर अब 18–19 अप्रैल 2026 को आयोजित किया जाएगा।

सभी परीक्षाओं के लिए विषयवार शेड्यूल, परीक्षा केंद्र, सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड अलग-अलग नोटिस के जरिए जारी किए जाएंगे।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे केवल UPESSC की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें।

परीक्षा पैटर्न, सिलेबस या अन्य दिशा-निर्देशों से जुड़ी जानकारी भी आयोग द्वारा समय-समय पर साझा की जाएगी।

उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त तैयारी टिप्स

जिन उम्मीदवारों की परीक्षा अप्रैल–मई में है, उन्हें अभी से रिवीजन प्लान और मॉक टेस्ट पर फोकस करना चाहिए।

UP TET 2026 के अभ्यर्थी बाल विकास एवं शिक्षाशास्त्र, करंट अफेयर्स और शिक्षा से जुड़े नवीन नियमों पर विशेष ध्यान दें।

पिछले वर्षों के प्रश्नपत्र हल करने से परीक्षा पैटर्न समझने में मदद मिलेगी।

एडमिट कार्ड जारी होने से पहले आवेदन विवरण और दस्तावेज़ अपडेट जरूर जांच लें।

आधिकारिक वेबसाइट

अभ्यर्थी UPESSC परीक्षा कैलेंडर 2026 और आने वाले सभी नोटिस देखने के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upessc.up.gov.in पर विज़िट करें।

UPESSC Exam Calendar 2026 PDF, यहां करें चेक