भारतीय रेलवे बोर्ड दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन परीक्षा के दूसरे चरण की परीक्षा का आयोजन करवाने जा रहा है। वहीं परीक्षा केंद्र में प्रवेश लेने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज एडमिट कार्ड का परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं। आरआरबी ने परीक्षा का कार्यक्रम तो जारी कर दिया है, लेकिन अब इसके एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने होंगे, जिसमें परीक्षार्थी, परीक्षा और परीक्षा केंद्र से जुड़ी कई अहम जानकारी लिखी होती है। इस परीक्षा में वो लोग भाग लेंगे जिन्होंने पहले चरण की परीक्षा पास की थी।

बता दें कि आरआरबी इस परीक्षा का आयोजन 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच करवाएगा और परीक्षा में अधिक उम्मीदवार होने की वजह से यह परीक्षा तीन शिफ्ट में आयोजित करवाई जाएगी। वहीं अगर एडमिट कार्ड की बात करें तो जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी होने वाले है, खबरों के मुताबिक जनवरी मध्य में शुरू होने वाली इस परीक्षा के एडमिट कार्ड भी 3 जनवरी के बाद जारी कर दिए जाएंगे। परीक्षार्थी रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तीन शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा में पहली शिफ्ट साढ़े सात बजे से, दूसरी शिफ्ट 11 बजे से और तीसरी शिफ्ट साढ़े 2 बजे से शुरू होगी।

यह परीक्षा पहले चरण की परीक्षा से थोड़ी ज्यादा कठिन होगी। इसमें 90 मिनट में सभी सवालों के जवाब देने होंगे। इसकी परीक्षा में करीब 2 लाख 53 हजार उम्मीदवार भाग लेंगे और इस परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, जनरल इंटेलिजेंस, रिजनिंग आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। उम्मीदवारों का फाइनल चयन दूसरी स्टेज की परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। साथ ही कई पदों के लिए स्किल टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट भी करवाया जाएगा। बोर्ड पहले इस परीक्षा का आयोजन नवंबर में करने जा रहा था, लेकिन स्टेज-1 परीक्षा के नतीजे घोषित होने में देरी होने की वजह से परीक्षा की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने 18252 एनटीपीसी पदों के लिए इसी साल मार्च, अप्रैल, मई में इस परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए 93 लाख लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 56 लाख केंडिडेट्स ने लिखित परीक्षा में भाग लिया था।

कैसे करें डाउनलोड- परीक्षा के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और वहां इस परीक्षा के एडमिट कार्ड से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने के बाद मांगी गई सूचना भरकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें।