UP School Update: देश में कोरोना (Corona Virus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इस खतरे को ध्यान में रखते हुए यूपी सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी में स्कूलों को 15 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान ऑनलाइन क्लास जारी रहेंगी।

बता दें कि बीते एक दिन में देश में कोरोना के 2.86 लाख नए केस और यूपी में बुधवार को कोरोना के 10,937 नए केस सामने आने के बाद ये फैसला किया गया।

कोरोना केसों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए यूपी के एडिशनल होम चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने स्कूल बंद रखने की तारीख को 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया। अवनीश अवस्थी ने कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी।

गौरतलब है कि यूपी में स्कूल 16 जनवरी तक के लिए बंद किए गए थे, बाद में इसे 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया था। फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये मियाद 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई। अब फैसला किया गया है कि स्कूल 15 फरवरी तक बंद रहेंगे।

बता दें कि यूपी में बुधवार को कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 80,342 पहुंच गई थी और बुधवार को लखनऊ में 2096 नए कोरोना केस सामने आए थे।

वहीं अगर कॉलेज सेमेस्टर एग्जाम की बात करें तो उन्हें पहले ही स्थगित किया जा चुका है। अब ये एग्जाम तभी आयोजित हो सकेंगे, जब ऑफलाइन क्लासेस की अनुमति मिलेगी।

अगर दूसरे राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र में स्कूल खुल रहे हैं और वहां ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है। इसके अलावा हरियाणा में भी एक फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। वहीं यूपी में स्कूल बंद रखने का ही फैसला हुआ है।