UP Police Constable
यह प्रक्रिया 6 दिसंबर, 2018 से 14 फरवरी, 2019 तक चली थी। इस परीक्षा में कुल 22,76,184 उम्मीदवार शामिल हुए थे। जानकारी के मुताबिक पुरुष वर्ग में विनय मलिक ने टॉप किया है। विनय मलिक शामली के रहने वाले हैं। वहीं महिला वर्ग में प्रिंसि ने टॉप किया है। प्रिंसि बागपत जिले की रहने वाली हैं। सभी परीक्षाओं में आए नंबर के आधार पर ही फाइनल लिस्ट विभाग की तरफ से जारी किया गया है। इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी कॉनस्टेबल के पद पर तैनात किए जाएंगे। ट्रेनिंग के बाद अलग-अलग जिलों में इन्हें पदस्थापित किया जाएगा।