UP Police Constable Result Date 2024 Highlights: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) जल्द ही यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों का इंतजार खत्म करने वाला है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद भर्ती परिणाम जारी करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है और किसी भी वक्त रिजल्ट का नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से रिजल्ट डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है।

यूपी पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी होने के बाद उम्मीदवार उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया का पालन करके अपने यूपी पुलिस रिजल्ट 2024 को देख सकेंगे। इस परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार यहां जान लीजिए रिजल्ट जारी होने से लेकर डायरेक्ट लिंक तक हर जानकारी की लेटेस्ट लाइव अपडेट।

Live Updates
10:27 (IST) 14 Oct 2024
UP Police Constable Result 2024 LIVE Updates: यूपी पुलिस कांस्टेबल कब हुई थी परीक्षा

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 की लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहले चरण में 23, 24 और 25 अगस्त और दूसरे चरण में 30 और 31 अगस्त को आयोजित हुई थी। दोनों चरणों में 48 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।