UP Police Constable Exam Date 2024 (यूपी पुलिस का एग्जाम कब होगा 2024): उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए एक जरूरी खबर है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा राज्य पुलिस में 60 हजार से अधिक पुलिस कॉन्स्टेबल पदों की भर्ती के लिए परीक्षा की डेट सामने आ रही है। फिलहाल 16 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन तक चलेंगे, जबकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख 18 जनवरी है। 18 जनवरी तक ही अभ्यर्थी अपने ऑनलाइन आवेदन में सुधार वगैराह कर सकते हैं। ये सब उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर कर सकते हैं।
UP Police Constable Exam Date 2024 LIVE: Check Here
यूपी पुलिस के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कांस्टेबल्स के कुल 60,244 पद भरे जाएंगे। इनमें अनारक्षित के 24102 पद, ईड्ब्ल्यूएस के 6024 पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पद, अनुसूचित जाति के 12650 पद और अनुसूचित जनजाति के 1204 पद शामिल हैं।
अब इस तरह की खबर है कि यह कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 18 फरवरी, 2024 को होगी। हालांकि इसपर अभी तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अध्यक्ष/ पुलिस महानिदेशक आईपीएस रेणुका मिश्र ने परीक्षा केंद्रों को लेकर तमाम जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।
जिलाधिकारियों को भेजे गए लेटर में लिखा है कि आरक्षी नागरिक पुलिस में लगभग 60,00 पदों पर भर्ती के लिए प्रेषिक की गई परीक्षा केंद्रों की दिनांक 18 फरवरी 2023 को उपलब्धता/उपयुक्तता एवं उन परीक्षा केंद्रों द्वारा उक्त परीक्षा कराए जाने के संबंध में उनकी उक्त तिथियों पर सहमति और उनका विवरण निर्धारित किए गए प्रारूप में बोर्ड को उपलब्ध कराने का कष्ट करें।