यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल हुए हैं वह कल (26 दिसंबर 2024) से शुरू हो रहे फिजिकल टेस्ट के लिए पात्र हैं। उन उम्मीदवारों के लिए 16 दिसंबर को एडमिट कार्ड भी जारी हो गए हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 3 फरवरी 2025 तक चलेगी। एक महीने से ज्यादा लंबी चलने वाली इस परीक्षा के लिए प्रशासन को तैयारी करने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। इस प्रक्रिया को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होगी परीक्षा

PST और PMT टेस्ट को पूरी तरह से पारदर्शी बनाने के लिए पुलिस विभाग ने सभी सेंटर्स पर तैयारियों का जायजा लेने के लिए वेरिफिकेशन टीम भी गठित की है। इस टीम का काम यह होगा कि तैयारियों का जायजा ले और यह सुनिश्चित करे कि पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से पूरी की जाएगी। फिजिकल टेस्ट सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। सीसीटीवी इंस्टॉल किए जा चुके हैं। यह काम इस प्रक्रिया को पारदर्शी रूप देने के लिए किया गया है।

RPSC Admit Card: सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

भ्रामक जानकारी में ना आएं कैंडिडेट

यूपी पुलिस आयुक्त ने फिजिकल टेस्ट शुरू होने से पहले इसका हिस्सा बनने वाले सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की भ्रामक खबरों में ना आएं और ऐसे लोगों से तो खासकर बचकर रहें जो पैसे लेकर आपको इस परीक्षा में पास होने का दावा करें। उन्होंने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष होगी और किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता या धोखाधड़ी को रोकने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

फिजिकल टेस्ट से पहले बोर्ड ने दिया था बड़ा अपडेट

दरअसल, बोर्ड ने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया था कि 26 दिसंबर से शुरू हो रही DV/PST प्रक्रिया हेतु अगर कोई अभ्यर्थी किसी दूसरी तारीख वाले दिन परीक्षा देना चाहता है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है। हालांकि दूसरी तारीख वही मिलेगी जिस तारीख को फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया आयोजित होगी। नई तारीख की घोषणा नहीं होगी। उम्मीदवार को इसके लिए जिले के नोडल अधिकारी के समक्ष अपनी समस्या बतानी होगी और नोडल अधिकारी की ओर से ही उम्मीदवार को कोई दूसरी तारीख दे दी जाएगी। हालांकि इस दौरान उस उम्मीदवार को अपनी गंभीर समस्या का कोई ठोस प्रमाण देना होगा।