यूपी में इन दिनों पीसीएस प्रीलिम्स और RO/ARO परीक्षा को लेकर छात्रों का हंगामा जारी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इस महीने के शुरुआत में इन दोनों परीक्षाओं की तारीख घोषित की थी। पीसीएस प्रीलिम्स 22 और 23 दिसंबर को होनी थी और RO/ARO परीक्षा 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन छात्रों की मांग थी कि परीक्षा एक ही तिथि पर आयोजित हो। आयोग ने छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए उनकी मांग को मान भी लिया और परीक्षा स्थगित कर दी। अब आयोग ने पीसीएस प्रीलिम्स की नई तारीख जारी की है। पीसीएस प्रीलिम्स अब 22 दिसंबर को एक ही दिन होगी।

पीसीएस परीक्षा पास कर कौन सी मिलेंगी नौकरियां?

पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा में लाखों उम्मीदवार शामिल होंगे। पीसीएस प्रीलिम्स और RO/ARO परीक्षा में तकरीबन 16.5 लाख से अधिक युवा शामिल होने वाले हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं के सफल आयोजन पर उन छात्रों का भविष्य टिका हुआ है। आइए आपको ये बताते हैं कि इन दोनों परीक्षाओं को देने से कौन-कौन सी नौकरियां मिलेंगी?

5 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे पीसीएस परीक्षा

बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए 5,74,534 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतने उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा देंगे। प्रीलिम्स में पास कैंडिडेट मेन्स परीक्षा देंगे और उसके बाद इंटरव्यू होगा। मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान कुल 220 पदों को भरा जाएगा। 1 जनवरी 2024 को इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 2 फरवरी तक चली थी।

पीसीएस परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को मिलेंगी यह नौकरियां

बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के कई विभागों में भर्तियां की जाएंगी। हालांकि आयोग ने अभी 220 पदों के लिए ही रिक्तियां निकाली हैं, लेकिन यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के माध्‍यम से नीचे दिए गए पदों को भरा जाता है।

डिप्टी कलेक्टर (ADM), उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (SDM), ब्लॉक विकास अधिकारी (BDO), वाणिज्यिक कर अधिकारी, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस (DSP), ट्रेजरी ऑफिसर/अकाउंट्स ऑफिसर (ट्रेजरी), असिस्टेंट कमिश्नर कॉमर्शियल टैक्स, असिस्टेंट रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (ARTO), जिला कमांडेंट होमगार्ड्स, गन्ना इंस्पेक्टर, उप-रजिस्ट्रार, सहायक श्रम आयुक्त

सहायक नियंत्रक विधिक माप, जेल अधीक्षक, सहायक नगर आयुक्त, सांख्यिकी अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, नायब तहसीलदार, अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण, सहायक जिला रोजगार अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, सहायक रजिस्ट्रार सहकारिता