उत्तर प्रदेश में पीसीएस प्रीलिम्स और RO/ARO परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2024 की नई तारीख जारी कर दी है। आयोग की ओर से अब यह परीक्षा 7 और 8 दिसंबर की जगह 22 दिसंबर को एक ही दिन दो शिफ्ट में आयोजित कराई जाएगी। आयोग की ओर से इससे संबंधित एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है।
यह होगी पेपर की टाइमिंग
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा.) परीक्षा 2024 जो दिन 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी उसे अब दिनांक 22-12-2024 को दो शिफ्ट में आयोजित कराया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह की होगी, जहां पेपर 9.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। उसके बाद दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
कल आयोग ने स्थगित की थी परीक्षा
बता दें कि गुरुवार को आयोग ने छात्रों के प्रदर्शन के आगे झुकते हुए इस पीसीएस परीक्षा और RO/ARO परीक्षा को स्थगित कर दिया था। पहले आयोग ने परीक्षा को दो अलग-अलग तारीखों पर आयोजित कराने का फैसला किया था, जिसको लेकर छात्र नाराज थे और कई दिन से प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन सरकार छात्रों के आगे झुकी और परीक्षा 22 दिसंबर को एक ही दिन कराने का फैसला लिया गया। पहले यह परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को निर्धारित थी, लेकिन छात्रों की मांग थी कि परीक्षा को एक ही दिन आयोजित कराया जाए।
5 लाख से अधिक उम्मीदवार देंगे पीसीएस परीक्षा
बता दें कि यूपीपीएससी की पीसीएस परीक्षा के लिए 5,74,534 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इतने उम्मीदवार प्रीलिम्स परीक्षा देंगे। प्रीलिम्स में पास कैंडिडेट मेन्स परीक्षा देंगे और उसके बाद इंटरव्यू होगा। मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाएगा। इस प्रक्रिया के दौरान कुल 220 पदों को भरा जाएगा। 1 जनवरी 2024 को इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू हुई थी जो 2 फरवरी तक चली थी।
मार्च से स्थगित हो रही है परीक्षा
बता दें कि पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा 17 मार्च को होनी थी, लेकिन तब स्थगित कर दी गई। फिर इस परीक्षा को जून में कराए जाने की बात हुई। उसके बाद 27 अक्टूबर की तारीख घोषित की गई, जिसे भी स्थगित कर दिया गया। इसके बाद 7 और 8 दिसंबर को परीक्षा की डेट घोषित हुई, लेकिन इसी बीच वन शिफ्ट वन डे एग्जाम की मांग को लेकर हुए आंदोलन के कारण इसे भी स्थगित कर दिया गया।
