UP PCS Mains 2022: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने पीसीएस मेंस परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल आयोग ने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को देखते हुए परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया है।

मेंस परीक्षा पहले 28 जनवरी 2022 से लेकर 31 जनवरी 2022 तक आयोजित होने वाली थी, लेकिन अब ये परीक्षा 23 मार्च 2022 से 27 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी।

संभावना है कि कि परीक्षा का आयोजन पहले से तय नियमों के आधार पर ही हो। नियम के मुताबिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाती है।पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होती है।

बता दें कि यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा में आठ पेपर होते हैं, जिसमें प्रत्येक के लिए 3 घंटे का समय मिलता है। ये परीक्षा 1500 अंकों की होती है। इस परीक्षा के जरिए राज्य के विभिन्न पदों पर नियुक्तियां होती हैं।