युवा बेरोजगारी को कम करने और उन्हें बेहतर करियर अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार ने कई रोजगार-केंद्रित योजनाएं और पोर्टल शुरू किए हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य युवाओं को न सिर्फ नौकरियों से जोड़ना है, बल्कि उन्हें स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए भी प्रोत्साहित करना है। नीचे कुछ प्रमुख योजनाओं और पोर्टलों की जानकारी दी गई है, जिनका लाभ प्रदेश के छात्र और नौकरी तलाशने वाले उठा सकते हैं।
रोजगार संगम पोर्टल (Sewayojan UP)
रोजगार संगम पोर्टल राज्य सरकार का डिजिटल रोजगार प्लेटफॉर्म है, जहां नौकरी खोजने वाले युवाओं को सरकारी, निजी और आउटसोर्सिंग नौकरियों की जानकारी एक ही जगह मिलती है। पोर्टल पर उम्मीदवार अपनी शिक्षा, योग्यता, कौशल और स्थान के आधार पर नौकरियों की खोज कर सकते हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेज
हाई स्कूल मार्कशीट
आधार कार्ड या पता प्रूफ
मोबाइल नंबर
पासपोर्ट साइज फोटो
पंजीकरण के बाद उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in पर जाकर “Job” सेक्शन में उपलब्ध नौकरियों को श्रेणियों एवं लोकेशन के हिसाब से फ़िल्टर करके देख सकते हैं।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना (MYSY)
15 सितंबर 2018 को शुरू की गई इस योजना का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को स्वयं का व्यवसाय शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है, जिसकी मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं।
आयु सीमा: 18 से 40 वर्ष
न्यूनतम योग्यता: हाई स्कूल
लोन सुविधा: अधिकतम 25 लाख रुपये
ब्याज दर: 6% रियायती दर
यह फंड मशीनरी, कच्चे माल, कार्यशील पूंजी आदि के लिए उपलब्ध कराया जाता है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बनने के साथ दूसरों को भी रोजगार दे सकें। आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक के डिफॉल्टर नहीं होने चाहिए। आय सीमा सामान्य, ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के लिए 2 लाख तथा एससी/एसटी के लिए 2.5 लाख निर्धारित है।
SC/ST प्रशिक्षण योजना
SC/ST युवाओं को कौशल विकास और उद्यमिता प्रशिक्षण देने के लिए यह योजना चलाई जा रही है। इसमें महिला उम्मीदवार भी भाग ले सकती हैं।
प्रशिक्षण का ढांचा
1 माह सैद्धांतिक प्रशिक्षण
3 माह व्यावहारिक प्रशिक्षण
चयनित व्यापार के अनुसार टूलकिट भी प्रदान की जाती है
आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। गैर-तकनीकी trades के लिए साक्षरता अनिवार्य नहीं है, जबकि तकनीकी trades के लिए न्यूनतम योग्यता कक्षा 8वीं है।
युवा साथी पोर्टल
युवा साथी पोर्टल युवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर सरकार की सभी युवा-उन्मुख योजनाओं और सेवाओं की जानकारी उपलब्ध कराता है। इस पोर्टल पर उपलब्ध सुविधाओं में शामिल हैं।
कौशल विकास कार्यक्रम
रोजगार अवसर
स्टार्टअप और उद्यमिता सहायता
छात्रवृत्तियां
करियर काउंसलिंग
प्रतियोगी परीक्षा तैयारी
खेल एवं स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी
यूपी सरकार की ये योजनाएं न केवल युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में मार्ग प्रशस्त कर रही हैं, बल्कि उन्हें उद्योग, व्यवसाय और कौशल आधारित भविष्य की ओर भी आगे बढ़ा रही हैं।
