त्तर प्रदेश मध्यम शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10 और कक्षा 12 परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया है। रिजल्‍ट शनिवार 27 जून को दोपहर 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी किया गया। 10 वीं कक्षा में बागपत से रिया जैन ने 96.67% अंकों के साथ टॉप किया। अभिमन्यु वर्मा ने 95.53% के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और तीसरी रैंक योगेश प्रताप सिंह ने 95.33% के साथ प्राप्त की है। छात्र अपना यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 आधिकारिक वेबसाइट – upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष कक्षा 10 और कक्षा 12 की अंतिम परीक्षा में 56.11 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। इन्हें काफी समय से परीक्षा परिणामों का इंतजार है। छात्र एक्टिव लिंक पर क्लिक करके क्रेडेंशियल में अपना रोल नंबर और अन्य मांगी गई जरूरी जानकारी दर्ज कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: Check your Mark sheet here

बता दें कि, यूपी बोर्ड के 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 को शुरू हुई थी। बोर्ड द्वारा डेटशीट के अनुसार 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च 2020 को ख़त्म हुई थी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षा 18 फरवरी 2020 से 6 मार्च 2020 के बीच आयोजित हुईं थी। उत्तर प्रदेश सरकार ने COVID-19 महामारी के मद्देनजर बिना किसी परीक्षा के सभी सरकारी स्कूलों के कक्षा 1 से 9 तक के छात्रों को पहले ही प्रमोट कर दिया है। इस साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में 30,24,632 स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था। इसमें केवल 27,19,656 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। बाकी स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी। इसी तरह कक्षा 12वीं के लिए 25,86,440 छात्र- छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया था जिसमें से केवल 22,00,935 ने 12वीं की परीक्षा दी है।

Check here: UP Board 12th Result 2020 | UP Board 10th Result 2020

Live Blog

20:22 (IST)28 Jun 2020
10वीं में 27.72 लाख में से 23.09 लाख छात्र पास

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है।

19:58 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: DM और SP ने दोनों टॉपर्स को सम्मान में दिया पुरस्कार

रिया फिलहाल 12वीं में बेहतर रिजल्ट लाने पर फोकस करना चाहती हैं। रिया के पिता माता की चुनरी बनाने का काम करते हैं। जिलाधिकारी शकुंतला गौतम और एसपी अजय कुमार सिंह ने हाईस्कूस की टॉपर रिया और 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक का सम्मान किया और पुरस्कार दिया।

19:02 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: अंग्रेसी में PhD करके प्रोफेसर बनना चाहती हैं रिया

जब हाईस्कूल की टॉपर रिया से उनका फेवरेट विषय पूछा गया तो उन्होंने बताया कि बाकी विषयों के मुकाबले अंग्रेजी विषय ज्यादा अच्छा लगता है। उन्होंने कहा कि “मुझे अंग्रेजी बहुत पसंद है और विशेष रूप से इसका व्याकरण भाग। मैं अंग्रेजी में पीएचडी करना चाहता हूं और प्रोफेसर बनना चाहता हूं।”

18:40 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 600 में से 580 अंक पाकर बनी हाईस्कूल टॉपर

उत्तर प्रदेश हाई स्कूल के परिणाम 2020 में टॉप करने वाली रिया जैन ने अधिकतम 600 में से 580 अंक हासिल किए और लगभग 30 लाख छात्रों को पछाड़ दिया।

17:57 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 16-17 घंटे पढ़ाई कर किया हाईस्कूल में टॉप

यूपी बोर्ड 10वीं की टॉपर रिया जैन अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षकों, माता-पिता और दादा-दादी को देती हैं। “मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा अध्ययन करने और अपने जीवन के लिए कुछ बनाने के लिए कहा। उनके प्रोत्साहन के कारण, मैं प्रतिदिन 16-17 घंटे पढ़ाई करती थी।”

17:32 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन का है मन

अनुराग फिलहाल दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज में एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, जहां टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं। 

17:13 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: इलेक्ट्रिकल दुकान के मालिक हैं पिता

अनुराग के पिता कस्बे में एक इलेक्ट्रिकल दुकान के मालिक हैं। जिनके बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, "मेरे माता-पिता ने मुझे बहुत सपोर्ट किया है और मेरे शिक्षकों का भी समर्थन मिला है।" 

16:39 (IST)28 Jun 2020
UP Board 12th Result 2020 LIVE Updates: अनुराग सुबह उठते ही खुद को देते थे टारगेट

अनुराग ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि, 12वीं में अच्छे मार्क्स के लिए वे कैसे सुबह से ही अपना शेड्यूल बना लेते थे। उन्होंने बताया कि, “हर सुबह जब मैं उठता था, तो मैं अपने आप को एक लक्ष्य देता था कि मुझे इन कई अध्यायों को पूरा करना है। मैं अध्ययन करूंगा और ध्यान भटकने नहीं दूंगा।'

16:19 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: अनुराग के 500 में से 485 अंक, ऐसे की तैयारी

अनुराग ने लगभग 25 लाख छात्रों को पीछे छोड़ने के लिए 500 में से 485 अंक हासिल किए। परीक्षाओं की तैयारी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, वे रोजाना छोटे-छोटे टारगेट बनाकर पढ़ाई करते थे।

15:34 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: टॉप करने के बाद यह है दोनों टॉपर्स का करियर प्लान

10वीं क्लास में टॉप करने वाले रिया जैन करियर के तौर पर अंग्रेजी प्रोफेसर बनने का लक्ष्य रखती हैं। वहीं 12वीं के टॉपर अनुराग मलिक आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा रखते हैं।

15:17 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: एक ही जिले और स्कूल से हैं 10वीं, 12वीं के टॉपर

यूपी बोर्ड ने शनिवार को 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। रिया जैन ने 10वीं और अनुराग मलिक ने 12वीं टॉप किया है। संयोग से इस साल, दोनों टॉपर्स पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के बड़ौत से हैं और एक ही स्कूल - श्री राम एसएम इंटर कॉलेज से पढ़ाई की है।

14:22 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: ये रहा है 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

13:54 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: रिजल्‍ट से नहीं हैं खुश तो करें ये काम

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से खुश नहीं हैं वे रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने रीइवेल्‍युएशन के लिए आवेदन शुल्क में पांच गुना वृद्धि की थी और ऐसा करने वाला सबसे महंगा बोर्ड बन गया था। नवीनतम नियमों के अनुसार, एक विषय में रीइवेल्‍युएशन के लिए उम्मीदवारों को अब 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ, यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया देश में सबसे महंगी है।

13:17 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम चेक करने के तरीका

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, upresults.nic.in, चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें, चरण 3: विवरण भरें, चरण 4: परिणाम दिखाई देगा, प्रिंट आउट लें

12:40 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 74.48% पास प्रतिशत पर रहा मेरठ जिला

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया। बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

12:07 (IST)28 Jun 2020
ये हैं 12वीं क्लास के टॉप-10 रैंक हालिस करने वाले छात्र

रैंक 1: अनुराग मलिक - 97%रैंक 2: प्रांजल सिंह - 96%रैंक 3: उत्कर्ष शुक्ला - 94.80%रैंक 4: वैभव दिवेदी - 94.40%रैंक 5: आकांक्षा - 94%रैंक 6: गरिमा कौशिक - 93.80%रैंक 7: पूजा मौर्य - 93.60%रैंक 8: अंकुश राठौर - 93.60%रैंक 8: मनु मिश्रा - 93%रैंक 9: केशव - 92.80%रैंक 10 रिधिमा - 92.60%

11:26 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं में लड़कियां लड़कों से बेहतर

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 74.63 प्रतिशत लड़कियों ने पास किया, जबकि 68.88 प्रतिशत लड़के परीक्षा में सफल हुए। कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में कुल 74.63 प्रतिशत छात्र सफल हुए।

10:56 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: ये रहा है इस वर्ष 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के पास प्रतिशत से कम है।

10:23 (IST)28 Jun 2020
साइंस में 99, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन के मार्क्स

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

09:52 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: पुनर्मूल्यांकन की फीस कितनी है?

नए नियमों के अनुसार, पुनर्मूल्यांकन के लिए एक विषय के पेपर को दोबारा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को पहले 100 रुपये के बजाय 500 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके साथ, यूपी बोर्ड की पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया देश में सबसे महंगी है।

09:38 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: मार्कशीट पर चेक करें ये डिटेल्स

छात्रों की मार्कशीट में विवरण होगा जैसे - छात्र का नाम, स्कूल का नाम, कुल अंक, विषयवार अंक और अन्य विवरण अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में छपे होंगे।

09:09 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 4.48% पास प्रतिशत पर रहा मेरठ जिला

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया। बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

08:38 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम चेक करने के तरीका

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, upresults.nic.inचरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करेंचरण 3: विवरण भरेंचरण 4: परिणाम दिखाई देगा, प्रिंट आउट लें

08:12 (IST)28 Jun 2020
साइंस में 99, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, ये हैं 10वीं की टॉपर रिया जैन के मार्क्स

एक छोटे स्तर के व्यवसायी की बेटी, रिया जैन ने 580 अंकों के साथ उत्तर प्रदेश, UPMSP कक्षा 10 की परीक्षा में टॉप किया। 15 वर्षीय ने विज्ञान में 99, गणित, अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में 98, हिंदी में 90 और ड्राइंग में 97 अंक हासिल किए।

07:47 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: अपने अंकों से खुश नहीं, जानिए आप क्या कर सकते हैं

जो लोग अपने परिणामों से खुश नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अपने शुल्क में पांच गुना वृद्धि की और इस संबंध में सबसे महंगे बोर्ड बन गए।

07:23 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: शुरू हो सकती है सुधार प्रक्रिया सुविधा

यूपी बोर्ड की मार्कशीट में अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में छात्रों के नाम, स्कूल और अन्य जानकारी जैसे विवरण शामिल हैं। इसके अलावा, बोर्ड प्रमाणपत्रों में एक ऑनलाइन सुधार प्रक्रिया सुविधा भी प्रदान करता है।

06:53 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: ये रहा है 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

06:41 (IST)28 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: 12वीं के परिणामों में बरेली दूसरे और प्रयागराज तीसरे स्थान पर

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं मेरठ में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया गया।

22:03 (IST)27 Jun 2020
बरेली 80.79% और प्रयागराज के छात्रों का 78.06% रहा पास प्रतिशत

उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 में, मेरठ जिले ने 74.48 पास प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, इसके बाद क्रमशः बरेली और प्रयागराज 80.79 और 78.06 प्रतिशत पास हुए।

21:30 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: IAS अधिकारी बनना चाहते हैं 12वीं के टॉपर अनुराग

एक दुकानदार के बेटे, अनुराग ने 500 या 97 फीसदी में से 485 अंक हासिल किए। मलिक ने indianexpress.com को बताया कि “मैंने कक्षा 12 के बोर्ड में टॉप करने की योजना बनाई थी और मैंने किया। मैंने कक्षा 10 में 92 प्रतिशत अंकों के साथ अपने जिले में टॉप किया था। मैंने हमेशा एक लक्ष्य निर्धारित किया है और फिर उसकी ओर काम किया है। इसके बाद, मैं एक IAS अधिकारी बनना चाहता हूं।”

20:30 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: प्रियंका गांधी वाड्रा ने दी बधाई

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई दी। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

20:08 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: काफी बेहतर रहा 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

18:00 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: अपने अंकों से खुश नहीं, जानिए आप क्या कर सकते हैं

जो लोग अपने परिणामों से खुश नहीं हैं वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले साल, यूपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन के लिए अपने शुल्क में पांच गुना वृद्धि की और इस संबंध में सबसे महंगे बोर्ड बन गए।

17:35 (IST)27 Jun 2020
12वीं के परिणामों में बरेली दूसरे और प्रयागराज तीसरे स्थान पर

मेरठ जिले ने 12 वीं कक्षा में बरेली और प्रयागराज ने क्रमशः 80.79 और 78.06 पास प्रतिशत के साथ दूसरा और तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। वहीं  मेरठ में उच्चतम पास प्रतिशत 74.48 प्रतिशत दर्ज किया गया।

17:04 (IST)27 Jun 2020
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पर उप मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता

यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट पर उप मुख्यमंत्री की प्रेस वार्ता की है।

16:38 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020 LIVE Updates: परिणाम लिंक एक्टिव

परिणाम लिंक सक्रिय हो गया है, उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक पा सकते हैं।

16:02 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: ये रहा है 10वीं का रिजल्‍ट

इस वर्ष कुल 27,72,656 छात्र 10वीं की परीक्षा में उपस्थित हुए जबकि 23,09,802 छात्र पास हुए। पास प्रतिशत 83.31% है, पिछले वर्षों से इसमें सुधार हुआ है। हाई स्कूल परीक्षा के लिए कुल 12,81,842 लड़कियों ने पंजीकरण कराया, जिनमें से 11,18,914 ने परीक्षा पास की। लड़कियों का रिजल्‍ट 87.29 प्रतिशत रहा। इसी तरह, 14,90,814 लड़कों ने परीक्षा दी जिनमें से 11,90,888 पास हुए। लड़कों का रिजल्‍ट 79.88 प्रतिशत रहा जो लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत से कम है।

15:48 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: टॉपर्स को एक लाख का इनाम और लैपटॉप

उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा में घोषणा की है कि 10वीं के टॉपर्स को ईनाम के रूप में 1 लाख रुपए तथा एक- एक लैपटॉप राज्‍य सरकार की ओर से दिए जाएंगे।

15:23 (IST)27 Jun 2020
UP Board 10th, 12th Result 2020: 10वीं के रिजल्‍ट का लिंक एक्टिव, फौरन चेक करें रिजल्‍ट

10वीं के रिजल्‍ट चेक करने का लिंक वेबसाइट पर एक्टिव हो गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र फौरन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक करें। अपना रिजल्‍ट अभी चेक करने के लिए यहां क्लिक करें। 

15:12 (IST)27 Jun 2020
SMS के माध्‍यम से ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

जिन छात्रों को वेबसाइट से रिजल्‍ट चेक करने में परेशानी हो वे मोबाइल पर SMS के जरिए भी अपना रिजल्‍ट पा सकते हैं। इसके लिए छात्रों को किसी इंटरनेट कनेक्‍शन की जरूरत भी नहीं होगी। रिजल्‍ट मोबाइल पर मंगाने के लिए उम्‍मीदवार BSEB10<रोलनंबर> लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्‍ट मोबाइल पर ही प्राप्‍त हो जाएगा।