UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) 10वीं-12वीं बोर्ड परिणाम जारी करने की तैयारी में जुट गया है। तेजी से बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा किया जा रहा है। माना जा रहा है कि बोर्ड का परिणाम अप्रैल के आखिरी सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् प्रयागराज (UPMSP) की ओर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, इसके बाद बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट तैयार कर 20 से 25 अप्रैल तक घोषित किया जा सकता है। नतीजे जारी होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से रोल नंबर दर्ज कर परिणाम की जांच कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार सुबह शुरू हो गया। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए कुल 261 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं जहां मूल्यांकन आज शुरू हो गया। यह मूल्यांकन कार्य दो अप्रैल 2025 को संपन्न होगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य में किसी प्रकार की गड़बड़ी ना हो इसके लिए यहां यूपी बोर्ड परिसर में बने कंट्रोल रूम से मूल्यांकन कार्य पर पैनी नजर रखी जा रही है।
इस साल बोर्ड ने दो अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा करने और रिजल्ट घोषित करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 की घोषणा अप्रैल के अंत तक कर दी जाएगी। पास्ट ट्रेंड के हिसाब से यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट 20 अप्रैल 2025 तक जारी किया जाएगा। पिछले साल भी यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का रिजल्ट 20 अप्रैल को घोषित किया गया था।
सिंह ने आगे बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया पर कई स्तर पर निगरानी की जा रही है। जिला स्तर पर, मंडल स्तर पर और यूपी बोर्ड के पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में मूल्यांकन पर ऑनलाइन नजर रखी जा रही है। इसके अलावा, यूपी बोर्ड और लखनऊ स्थित कैंप कार्यालय के जरिए भी नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी किए जाएंगे।
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में 1,63,22,248 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 84,122 परीक्षक और 8,437 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जबकि इंटरमीडिएट में 1,33,71,607 लिखित उत्तर पुस्तिकाओं के लिए 50,601 परीक्षक और 5,471 उप प्रधान परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। प्रदेश में कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों में 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 तक यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं संपन्न कराई गईं जिसमें हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 25,56,992 छात्र-छात्राएं और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 25,77,733 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।