उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) ने अभी तक यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं को जारी करने की तारीखों का ऐलान नहीं किया है लेकिन बोर्ड सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी करने की तारीखों का ऐलान अप्रैल के दूसरे सप्ताह में हो सकता है। इस रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 अप्रैल के तीसरे सप्ताह और यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं परिणाम 2025 को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, सही तारीखों की जानकारी बोर्ड नोटिफिकेशन आने के बाद ही सामने आएगी।
UP Board Result 2025: क्या हो चुकी है यूपी बोर्ड की तैयारी ?
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी करने के लिए यूपीएमएसपी युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है, जिसमें बोर्ड द्वारा निर्धारित समय सीमा के अंदर ही इंटर और हाईस्कूल की कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया गया है। बोर्ड की तरफ से 2 अप्रैल तक दोनों कक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग को पूरा किया गया, जबकि आधिकारिक तारीख 5 अप्रैल थी। यूपी बोर्ड द्वारा राज्य के 75 जिलों में स्थापित किए गे 261 मूल्यांकन केंद्रों पर यह प्रक्रिया पूरी की गई है, जो 19 मार्च से शुरू हुई थी।
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड सचिव ने दिया बोर्ड परिणाम को लेकर संकेत
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने परिणामों को लेकर हाल ही में एक संकेत दिया है, उन्होंने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके परिणामों को जारी करने के लिए की जाने वाली प्रक्रिया के पूरा होने की पुष्टि की है। इस विज्ञप्ति जारी होने के बाद उम्मीद लगाई जा रही है कि ऊपर बताई गई संभावित तारीखों में यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी किया जा सकता है।
UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 की आधिकारिक वेबसाइट
यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं परिणाम 2025 जारी किए जाने के बाद, इन दोनों कक्षाओं के छात्र, नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइटों पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।
वेबसाइट 1- upmsp.edu.in
वेबसाइट 2- upresults.nic.in
वेबसाइट 3- results.gov.in
वेबसाइट 4- upmspresults.up.nic.in
UP Board Result 2025: जनसत्ता पर भी मिलेगा यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025
यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा कक्षा 10वीं, 12वीं के छात्र Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।
UP Board Result 2025: कैसे देखें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?
यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं का परिणाम जारी किए जाने के बाद, हाईस्कूल और इंटर के छात्र नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
चरण 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘UP Board Result 2025’ के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: अब ओपन हुए नए पेज पर UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 में से अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4: अपनी लॉगिन डिटेल जैसे रोल नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 5: अब स्क्रीन पर आपका UP Board Result 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6: रिजल्ट की जांच करें और उसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।