उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) 10वीं और 12वीं के नतीजों पर तेजी से काम कर रहा है। बोर्ड ने कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा कर लिया है और अब नतीजे जारी करने की दिशा में काम कर रहा है। 16 मार्च से शुरू हुआ कॉपियों की चेकिंग की प्रक्रिया 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गई है और अब रिजल्ट को लेकर यह संभावना जताई जा रही है कि नतीजे अप्रैल के अंत तक जारी हो सकते हैं।
यहां चेक करें रिजल्ट
यूपी में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थीं। पेपरों की चेकिंग के दौरान 10वीं की कुल 1.76 करोड़ कॉपियां चेक हुई हैं जबकि 12वीं की 1.25 करोड़ कॉपियां चेक हुई हैं। बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने पर ही काम कर रहा है। नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के साथ-साथ upresults.nic.in और results.upmsp.edu.in पर भी अपलोड कर दिए जाएंगे।
कब जारी होंगे नतीजे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपी बोर्ड का रिजल्ट 18 से 25 अप्रैल तक जारी किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यूपी बोर्ड अब तक का सबसे जल्दी नतीजे घोषित करने का रिकॉर्ड कायम कर देगा। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में करीब 55 लाख स्टूडेंट्स ने भाग लिया था। यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र-छात्राएं UPUMS की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर रिजल्ट की जांच कर सकेंगे।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो कर रिजल्ट देख सकते हैं।
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें। करना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब छात्रों को नए पेज पर अपना रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करना होगा।
- रोल नंबर सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। फिर इसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।