यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट (UP Board Result 2023) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम इस महीने के अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड द्वारा रिजल्ट घोषित किए जाने के बाद छात्र अपना परिणाम यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकेंगे।

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने पास रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट साथ रखना होगा। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान जल्द ही कर सकता है। आने वाले एक-दो दिनों में पता चल जाएगा कि रिजल्ट कब आ रहा है।

छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं

अभी यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने में समय है। परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं। ऐसे समय में छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है। ध्यान रहे सिर्फ अधिक नंबर लाने से कुछ नहीं होता साथ में नॉलेज भी जरूरी है। माता-पिता को भी चाहिए कि परीक्षा परिणाम कुछ भी हो अपने बच्चे को कमजोर महसूस ना कराएं और उससे कहें कि उसने अपनी मेहनत से जो नंबर लाया है वह अच्छा है।

अगर किसी बच्चे का नंबर कम हो तो उसकी हौसला अफजाई करें और उसे छोटा महसूस ना कराएं। पड़ोसियों और रिश्तेदारों के सामने उसके बारे में अनाप-शनाप न कहें और उसका कॉन्फिडेंस लेवल बैलेंस रखे। याद रखें बच्चों का दिल कोमल होता है और वे छोटी से छोटी बात को भी दिल पर ले लेते हैं। ऐसे में माता-पिता को चाहिए को वे बच्चों को आराम से समझाएं और भविष्य पर फोकस करने की सलाह दें।

चेक की जा चुकी हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां

फिलहाल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है और छात्रों के मार्क्स को रिजल्ट पर चढ़ाया जा रहा है। कागजी कार्रवाई में सिर्फ कुछ दिनों का ही समय लगेगा। इसके बाद ही रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। छात्र खुद इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

रिजल्ट देखने के लिए इन बेवसाइट पर क्लिक करें

  1. upmsp.edu.in
  2. upresults.nic.in

UP Board Result चेक करने की क्या है पूरी प्रक्रिया

  1. सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं
  2. इसके बाद Results 2023 पर क्लिक करें
  3. इसके बाद 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें
  4. जरूरी जानकारी दर्ज करें
  5. परिणाम आपके सामने होगा