UP Board Result 2023 Kab Aayega: यूपी बोर्ड का रिजल्ट जल्द ही जारी किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) इस सप्ताह के अंत तक रिजल्ट की तारीख और समय का ऐलान कर देगा. 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। छात्र, रिजल्ट से जुड़ी कोई भी जानकारी मिस नहीं करना चाहते हैं. इसलिए रिजल्ट से जुड़ी सारी जानकारी हम सामने लेकर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं और 12वीं के छात्र 27 अप्रैल से पहले अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर देख सकते हैं. रिजल्ट कभी भी आने की संभावना जताई जा रही है. 10वीं और 12वीं की 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों की चेकिंग 31 मार्च तक कर ली गई है. कुल मिलाकर यूपी बोर्ड के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. छात्र चाहें तो रिजल्ट पेज को अभी से बुक मार्क कर सकते हैं ताकि उन्हें परिणाम देखने में आसानी हो. पिछली साल की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम एक साथ आ सकता है. हो सकता है कि पहले 10वीं का परिणाम आए, इसके बाद 12वीं का. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.

फिलहाल यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है और छात्रों के मार्क्स को रिजल्ट पर अपलोड किया जा रहा है। कागजी कार्रवाई में सिर्फ कुछ दिनों का ही समय लगेगा। इसके बाद ही रिजल्ट को ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। छात्र खुद इसकी जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

कैसे देखें परिणाम-

छात्रों को अपना रिजल्ट देखने के लिए अपने पास रोल नंबर, अपने साथ रखना होगा। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा।

UP Board Result चेक करने की क्या है पूरी प्रक्रिया

  • सबसे पहले upmsp.edu.in पर जाएं
  • इसके बाद Results 2023 पर क्लिक करें
  • इसके बाद 10वीं या 12वीं के लिंक पर क्लिक करें
  • जरूरी जानकारी दर्ज करें
  • परिणाम आपके सामने होगा
  • आगे इसकी जरूरत पड़ सकती है इसलिए इसे डाउनलोड करके अपने पास रख लें