UP Board Result 2023 Kab Aayega: इस साल यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स और उनके परिवार के लोगों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। अब माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से भी यह जानकारी दे दी गई है कि यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा।
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम और यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को दोहहर 1.30 बजे प्रयागराज से घोषित किया जाएगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, स्टूडेंट्स माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर और एनआईसी की बेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है।
आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड 10वीं क्लास के एग्जाम के लिए 31,16,487 स्टूडेंट्स और 12 क्लास के लिए 27,69,258 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे। बोर्ड ने कक्षा 10 के एग्जाम 16 फरवरी से 3 मार्च के बीच जबकि कक्षा 12 के एग्जाम 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच करवाए थे। एग्जाम खत्म होने के बाद 18 मार्च से 1 अप्रैल के बीच एग्जाम कॉपियों की जांच की गई थी।
ऐसे चेक करें यूपी बोर्ड का एग्जाम रिजल्ट (How to Check UP Board Result)
- सबसे पहले यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट 2023 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको 10वीं कक्षा और 12 वीं कक्षा का रिजल्ट लिंक दिखाई देगा। संबंधित पर क्लिक करें।
- जरूरी जानकारी भरें और फिर सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
- भविष्य की जरूरतों के लिए रिजल्ट की हार्ड कॉपी अपने पास संभालकर रख लें।
ऐसे पता लगाएं अपनी परसेंटेज- (कुल प्राप्त अंक / कुल अंक)* 100
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास के रिजल्ट (UP Board 12th Class Result) कल घोषित आने वाले हैं। अपने कुल अंकों को पता लगाना और फिर प्रतिश्त निकालना बेहद ही आसान है। स्टूडेंट्स को सबसे पहले हर सब्जेक्ट में स्कोर किए अपने मार्क्स को जोड़ना है। जोड़ने के बाद जो संख्या आएगी उसे सभी सब्जेक्ट्स के अधिकतम मार्क्स से भाग देकर 100 से गुणा करना है।