UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षाओं की मूल्यांकन प्रक्रिया आज यानी 23 अप्रैल 2022 से शुरू होगी। यह प्रक्रिया 5 मई तक चलेगी और इसके बाद ही बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से चेक कर सकेंगे।
UP Board Result 2022: मूल्यांकन प्रक्रिया आज से शुरू
यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन के लिए राज्य में 271 केंद्र तैयार किए गए हैं। इन केंद्रों पर सीसीटीवी की निगरानी में 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेक करने का काम होगा। यहां शिक्षकों को बिजली और पानी की पर्याप्त सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
UP Board Result 2022: इन स्टूडेंट्स को मिलेंगे एक्स्ट्रा मार्क्स
आधिकारिक सूचना के अनुसार, बोर्ड परीक्षा की कॉपियों में जिन छात्रों की हैंड राइटिंग अच्छी होगी, उन्हें एग्जामिनर की तरह से एक नंबर अलग से दिया जाएगा। यूपी बोर्ड द्वारा राइटिंग पर नंबर देने का फैसला पहली बार लिया गया है। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 51 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, इसमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे।
UP Board Exam 2022: जल्द जारी होगा रिजल्ट</strong>
यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू की गई थी और यह 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। इस साल इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की वजह से यह परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई या जून 2022 में जारी किया जा सकता है। इस परीक्षा से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए उम्मीदवार यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।