UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 13 अप्रैल 2022 को समाप्त हो चुकी हैं। अब बोर्ड के अध्यापकों द्वारा इस परीक्षा के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया 20 अप्रैल से शुरू की जाएगी। ऐसे में यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट मई या जून 2022 में जारी किया जा सकता है।

UP Board Exam 2022: 51 लाख से अधिक छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन
यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 24 मार्च 2022 से शुरू की गई थी और यह 13 अप्रैल 2022 तक चली थी। इस साल इंटरमीडिएट के अंग्रेजी विषय का पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी। इस साल बोर्ड परीक्षाओं के लिए लगभग 51 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, इसमें से केवल 47,75,749 छात्र ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। कुल छात्रों में से कक्षा 10वीं यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 25,25007 छात्र और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 22,50,742 छात्र शामिल हुए थे।

UP Board Result 2022: यहां चेक कर सकेंगे रिजल्ट</strong>
यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद परीक्षा में उपस्थित सभी छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in के माध्यम से चेक कर सकते हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा अभी तक रिजल्ट जारी करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स के लिए छात्र यहां और आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करते रहें।

UP Board Exam Evaluation: शिक्षकों की मिलेगी यह सुविधा
यूपी बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन की बात करें तो इसके लिए जिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी उन्हें केंद्रों पर बिजली और पानी की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस कार्य के लिए अलग से कुछ केंद्र तैयार किया जाएंगे और शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।