यूपी बोर्ड की ओर से जारी की गई सूचना के मुताबिक यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे 15 मई को घोषित कर दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से नतीजे जारी किए जाने के बाद छात्र यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmspresults.up.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। इस साल बोर्ड 68 लाख से भी ज्यादा छात्रों के नतीजे एक साथ घोषित करेगा जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा। इस साल यूपी बोर्ड ने हाई स्कूल की परीक्षा में 18 फरवरी से 9 मार्च के बीच कराई थी जिसमें कुल 37,49,977 छात्रों ने हिस्सा लिया था। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा बोर्ड ने 18 फरवरी से 21 फरवरी के बीच कराई थी जिसमें कुल 30,71,892 छात्रों ने हिस्सा लिया था।

Read Also: ICSE Results 2016: आज cisce.org पर आएंगे ISC और ICSE बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे

बता दें कि पिछले साल बोर्ड ने 17 मई को इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित किए थे। UP बोर्ड की स्थापना 1921 को यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा की गई थी। बोर्ड का हेड ऑफिस इलाहाबाद में है। यह बोर्ड हर साल आधिकारिक रूप से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। बता दें कि यूपी बोर्ड सबसे ज्यादा बच्चों की परीक्षाएं कराने के चलते दुनिया की सबसे बड़ी एक्जामिनेशन बॉडी है।

Read Also: JKBOSE Result 2016: 12 वीं की परीक्षा का परिणाम घोषित, लड़कियों ने मारी बाजी

Education से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।