UP Board High School Result 2019: उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे शनिवार (27 अप्रैल, 2019) दोपहर आ गए। अंकों के मामले में इस बार लड़कियों ने परचम लहराया है। 10वीं और 12वीं के टॉप 10 कैंडिडेट्स की सूची समाचार एजेंसी एएनआई ने जारी कर दी है। उसके मुताबिक, संयुक्त रूप से टॉप 10 रैंकिंग में कुल 24 बच्चियों के नाम हैं। दरअसल, 10वीं के नतीजे में टॉप 10 कैंडिडेट्स में कुल 21 बच्चों के नाम हैं, जिनमें कुल 13 लड़कियां शामिल हैं। वहीं, 12 के परीक्षाफल की बात करें तो टॉप 10 कैंडिडेट्स में कुल 14 नाम हैं, जिसमें 11 लड़कियां हैं।

एक्सपर्ट्स की मानें तो नतीजे बीते साल से जल्‍दी जारी हुए हैं। जो छात्र इस वर्ष यूपी बोर्ड हाईस्‍कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रिजल्‍ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in तथा upmspresults.up.nic.in पर जाएं और अपने रजिस्‍ट्रेशन नंबर/रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक करें।

छात्र वेबसाइट पर होने वाले ओवरलोड से बचने के लिए SMS अथवा ऐप्‍प की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। छात्र गूगल प्ले स्‍टोर पर मौजूद ऐप्‍प को डाउनलोड करें और उसपर अपना रोल नंबर रजिस्‍टर कर दें। रिजल्‍ट ऐप्‍प पर आसानी से प्राप्‍त हो जाएगा। अपना रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए UP12 Roll Number/UP10 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें और रिजल्‍ट मोबाइल पर प्राप्‍त हो जाएगा। यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) विनय कुमार पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि हाईस्कूल की परीक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, जबकि इंटरमीडिएट में तनु तोमर ने 97.80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। परीक्षा में बाराबंकी के श्री साई इंटर कालेज के शिवम 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे, जबकि इसी जिले की महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कालेज की तनुजा विश्वकर्मा 96.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं।

पांडेय ने इंटरमीडिएट परीक्षा में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों का विवरण देते हुए बताया कि गोंडा जिले के पंडित राजाराम उपाध्याय इंटर कालेज की भाग्य श्री उपाध्याय 95.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर रहीं, जबकि प्रयागराज के एसपी इंटर कालेज, कोरांव की आकांक्षा शुक्ला 94.80 अंक प्राप्त कर तीसरे पायदान पर रहीं।

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन मुफ्फरनगर जिले का रहा जहां 91.80 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। वहीं इंटरमीडिएट की परीक्षा में सबसे अच्छा प्रदर्शन लखनऊ का रहा जहां 89.28 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। उनके अनुसार, हाईस्कूल में सबसे खराब प्रदर्शन मिर्जापुर जिले का रहा जहां 67.64 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह, इंटरमीडिएट में सबसे खराब प्रदर्शन हाथरस जिले का रहा जहां महज 48.62 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। (भाषा इनपुट्स के साथ)