UPMSP UP Board Class 10th 12th Time Table 2025 Date: उत्तर प्रदेश में अगले साल यानी 2025 में होने वाले बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को इन दिनों डेटशीट यानी टाइम टेबल का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा क्योंकि यूपी बोर्ड जल्द ही 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी करेगा। डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जारी होगा। बता दें कि बोर्ड परीक्षा शुरू होने की तारीख तो जारी हो गई थी, लेकिन डेटशीट नहीं आई थी। यूपी में बोर्ड एग्जाम की शुरुआत 15 फरवरी से होगी।
55 लाख उम्मीदवारों ने कराया है परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इस साल हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए तकरीबन 55 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बोर्ड ने जब से एग्जाम शुरू होने की तारीख जारी की है तभी से उम्मीदवारों को पूरी डेटशीट का इंतजार है। बता दें कि स्टूडेंट्स को डेटशीट का इंतजार इसलिए भी है क्योंकि वह टाइम टेबल के हिसाब से अपना शेड्यूल तैयार करते हैं और उसी के अनुसार पढ़ाई करते हैं।
अगले कुछ दिन में आ सकती है डेटशीट
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के परीक्षा की तैयारी में जुटा है। सभी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कि अभी तक टाइम टेबल नहीं जारी किया गया है। लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो अगले कुछ दिन में डेटशीट जारी होने की पूरी संभावना है। 28 नवंबर 2024 को बोर्ड की ओर से परीक्षा केंद्र लिस्ट भी जारी कर दिया जाएगा।
शेड्यूल जारी होने के बाद ऐसे करें डाउनलोड
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी होने के बाद कैंडिडेट उसे डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
बच्चे सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर UP Board Time Table 2025 लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल ओपन होगी। यही डेटशीट होगी।
इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट भी निकलवा लें।