चुनाव आयोग के निर्देशों के बाद से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्जाम के कार्यक्रम पर रोक लगा दी है। हालांकि इससे पहले बोर्ड ने परीक्षाओं की तारीख और पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया था। लेकिन कार्यक्रम की घोषणा करने के बाद उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आयोग ने निर्देश दिया है कि बोर्ड एग्जाम की डेटशीट जारी करने से पहले कमीशन से बात करें। बता दें कि अगले साल यूपी में भी चुनाव होने हैं और अभी तक चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, इसलिए चुनाव की तारीखों पर फैसला होने से पहले बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि चुनाव से पहले ही परीक्षाएं करवा ली जाएगी।

इलाहबाद के सचिव अमरनाथ वर्मा का कहना है कि आयोग ने हमें बताया है कि परीक्षाओं की तारीख पर अभी रोक रखी जाए। हम चुनाव आयोग से बात करने के बाद ही परीक्षा की फाइनल डेटशीट जारी करेंगे। बता दें कि हाल ही में यूपी बोर्ड ने कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा तारीख की घोषणा कर दी थी। जिसके अनुसार दोनों परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होनी थी और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 20 मार्च तक होनी थी। इस साल बोर्ड प्रायोगिक परीक्षाएं 22 दिसंबर से 20 जनवरी के बीच करवाई जाएगी। हालांकि अब परीक्षा  के कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है और नई डेटशीट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसी महीने में परीक्षा की नई डेटशीट जारी कर दी जाएगी, जिसके अनुसार परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार अपनी तैयारी कर सकेंगे।

गौरतलब है कि इस साल इन परीक्षा के लिए 6029252 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें 3404571 विद्यार्थियों ने कक्षा 10 के लिए जबकि 2624681 विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के लिए आवेदन किया है। बता दें कि साल 2012 में भी जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव करवाए गए थे, तब यूपी बोर्ड ने परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेरबदल किया था।