UP Board 10th Highschool Result 2018 Date and Time: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा 29 अप्रैल को 10वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिए गए। दसवीं की छात्रा अपना परिणाम upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर देख सकते हैं। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018 रविवार को दोपहर करीब 1:30 बजे घोषित किया जाएगा। रिजल्ट के साथ ही छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपनी ऑनलाइन मार्कशीट प्राप्त कर सकते हैं। 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। अगर कोई छात्र किसी विषय में फेल होता है तो उसके लिए बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा कराता है। कम्पार्टमेंट परीक्षाओं की तारीखें रिजल्ट के ऐलान के बाद घोषित की जाती हैं।
आपको बता दें कि इस साल यूपी बोर्ड में 36,55,691 छात्रों ने दसवींं की परीक्षा दी थी। पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा छात्रों ने दसवीं की परीक्षा दी है। बोर्ड परीक्षाओं में किसी प्रकार की नकल न हो सके इसके लिए योगी सरकार द्वारा ठोस कदम उठाए गए लेकिन फिर भी कई जगहों से छात्रों के नकल करने के मामले सामने आए थे। ‘एजुकेशन माफिया’ पर लगाम लगाने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या 12,000 से घटाकर साढ़े 8 हजार कर दी गई थी। अपने रिजल्ट का छात्र बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं पिछले साल दसवीं का रिजल्ट 9 जून को घोषित किया गया था। इस साल बड़ी संख्या में छात्रों ने बोर्ड परीक्षा छोड़ दी। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने कड़ी व्यवस्था के चलते परीक्षा नहीं दी।
LIVE UPMSP, UP Board 10th, 12th Result 2018: यहां देखें यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा के रिजल्ट
29 अप्रैल को नतीजे घोषित होने के बाच छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर अपना रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं।
1. आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in या upmspresults.up.nic.in पर जाएं।
2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको एक लिंक दिखाई देगा जिसपर UP Board Result 2018 Class 10 Result 2018 लिखा दिखाई देगा। इस लिंक पर क्लिक करें।
3. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद रोल नंबर व अन्य डिटेल भरें जो मांगी गई हों।
4. सारी डिटेल भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिन करें। इसके बाद आपको रिजल्ट आपकी कंप्यूटर स्कीन पर दिखाई देगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में काम लाने के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के बाद छात्रों को सबसे ज्यादा चिंता रहती है पर्सेंटेज निकालने की, तो उसका तरीका भी हम आपको बता रहे हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप अपना पासिंग पर्सेंटेज चेक कर सकते हैं।
UP Board 10th Results 2018: 10वीं में मिले कितने प्रतिशत नंबर, ऐसे लगाएं पता
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी माह में आयोजित कराई गई थीं। कॉपियां जांचने की प्रक्रिया 17 मार्च से शुरू हुई थी और इसके लिए लगभग डेढ़ लाख परीक्षक नियुक्त किए गए थे। पिछले साल कक्षा 12 में फतेहपुर की प्रियांशी तिवारी ने 96.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप किया था। 10वीं में 95.83 फीसदी अंक लाकर तेजस्वी देवी टॉपर बनी थीं।