उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन सफलतापूर्वक किया जा चुका है, जिसके बाद अब रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में यूपी बोर्ड द्वारा इंटर और मैट्रिक की कॉपियों की जांच लगभग पूरी कर ली गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं परिणाम 2025 को 20 से 22 अप्रैल और यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2025 को मई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है।

यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं, 12वीं की कॉपियों की जांच आधिकारिक तौर पर 2 अप्रैल तक पूरी कर ली जाएगी, जिसके बाद परिणाम जारी किए जाएंगे।  हालांकि, यूपी बोर्ड की तरफ से अभी तक इंटर और मैट्रिक रिजल्ट को जारी करने की तारीखों का आधिकारिक रूप से ऐलान नहीं किया गया है।

कब से कब तक चली थी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं ?

यूपी बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च की अवधि में किया गया था। अंतिम परीक्षाएं पूरी होने के एक सप्ताह के भीतर ही 17 मार्च से कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू कर दिया गया था।

कितने छात्रों ने दी इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 ?

यूपी बोर्ड परीक्षा 2025 में इस साल कुल 54.37 रजिस्टर्ड छात्र थे, जिसमें से कक्षा 10वीं के लिए 27.32 लाख और कक्षा 12वीं के लिए 27.05 लाख छात्र वार्षिक परीक्षा में शामिल हुए हैं।

कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं देने वाले छात्र नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1: यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2: होम पेज पर उपलब्ध यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपनी कक्षा 10वीं या 12वीं का चयन करें और लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 4: सामने खुली विंडों में अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 5: अब आपका यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 6: रिजल्ट की जांच करें और डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

यूपी बोर्ड में पास होने के लिए न्यूनतम अंक

यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं में पास होने के लिए छात्र को प्रति विषय न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे। इसके अलावा प्रैक्टिकल परीक्षा में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक हासिल करने होंगे।