UP Board Class 12 result 2019: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने शनिवार (27 अप्रैल) दोपहर 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में बागपत की तनु तोमर ने टॉप किया है। छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा मोबाइल से एसएमएस भेजकर भी रिजल्ट चेक किया जा सकता है।
29 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा : बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, कक्षा 12वीं के बोर्ड एग्जाम में करीब 29 लाख बच्चे शामिल हुए थे। ये परीक्षाएं 7 फरवरी से 2 मार्च 2019 तक हुई थीं। पिछले साल (2018) में 29.81 लाख बच्चों ने 12वीं के एग्जाम में रिजस्ट्रेशन कराया था। वहीं, रिजल्ट 29 अप्रैल 2018 को घोषित किए गए थे। हालांकि, नकल रोकने के लिए उठाए गए कड़े कदमों की वजह से करीब 6.5 लाख बच्चों ने बीच में ही परीक्षा छोड़ दी थी। साथ ही, 403 बच्चों को नकल करते हुए पकड़ा गया था।
ऐसे पास होंगे बच्चे : सूत्रों की मानें तो इस बार बच्चों को ग्रेस और मॉडरेशन के तहत जमकर नंबर बांटे गए हैं। ऐसे में किसी विषय में एक नंबर लाने वाला छात्र भी फेल नहीं होगा। मान लीजिए कि कोई छात्र 10वीं की गणित की परीक्षा में सिर्फ एक नंबर ही हासिल कर पाया और वह इसी विषय में फेल हो रहा है। ऐसे में बोर्ड 20 नंबर तक का ग्रेस दे सकता है। साथ ही, मॉडरेशन के तहत 12 से 15 नंबर तक मिल सकते हैं। हालांकि, इसके लिए जरूरी यह है कि छात्र को विषय में शून्य न मिला हो। अगर किसी बच्चे को शून्य मिला है तो उसे ग्रेस और मॉडरेशन का फायदा नहीं मिलेगा।
अच्छा रिजल्ट आने की उम्मीद : बोर्ड अधिकारियों के मुताबिक, इस बार यूपी बोर्ड का रिजल्ट अच्छा आने का अनुमान है। बोर्ड से मिल रहे संकेतों की मानें तो दो साल से परीक्षा के दौरान की गई सख्ती के बाद छात्र-छात्राओं को राहत मिल सकती है। मॉडरेशन और ग्रेस नंबर की आड़ में परीक्षार्थियों को जमकर नंबर दिए गए हैं।