UP Board UPMSP 12th Result 2019: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम अप्रैल के अंत तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होने वाले हैं। रिजल्ट 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी किया जाएगा। उन्होनें यह भी बताया कि कक्षा 10 और 12 दोनों के रिजल्ट एक साथ घोषित किए जाएंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा यह घोषणा कर चुके हैं कि रिजल्ट 30 अप्रैल 2019 तक घोषित किए जाएंगे। रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और indiaresults.com पर जारी किये जाएंगे।।
रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट भारी ट्रैफिक के कारण अनरिस्पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र SMS के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। SMS से रिजल्ट प्राप्त करने के लिए छात्र UP12 Roll Number लिखकर 56263 पर भेज दें। रिजल्ट SMS के माध्यम से मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगा। यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा में छात्रों को 35प्रतिशत पासिंग मार्क्स सभी विषयों में स्कोर करने होंगे। साथ ही छात्रों को प्रैक्टिकल एग्जाम्स में भी अलग से पास होना होगा। थ्योरी और प्रैक्टिल में अलग अलग पास होने वाले छात्रों को ही पास माना जाएगा।
यूपी बोर्ड कक्षा 12 कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 07 फरवरी से शुरू हुईं और 02 मार्च, 2019 को समाप्त हुईं। इस वर्ष लोकसभा चुनावों की तिथियों के कारण कई परीक्षाओं आदि की तिथियों में बदलाव किया गया है। चुनावों के कारण ही यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने में थोड़ी देर हो रही है। लेकिन छात्रों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है।