उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार इस साल 54.38 लाख छात्रों द्वारा किया जा रहा है और पिछले साल भी बोर्ड परीक्षाओं में 55 लाख छात्रों ने इन परीक्षाओं में भाग लिया था। पिछले साल यूपी बोर्ड ने 20 अप्रैल को परिणाम जारी किए थे लेकिन इस साल 2 अप्रैल तक उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन और उसके बाद की प्रक्रिया को पूरा करने में 19 अप्रैल तक का समय लगा है, जिसके चलते यूपीएमएसपी रिजल्ट 2025 को 21 से 25 अप्रैल की अवधि में जारी किया जा सकता है।

UP Board Result Live Update Direct Link

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाओं में इस साल कक्षा 10वीं में 27.40 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, 2024 में, कुल 29,82,055 छात्र यूपी बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 22,93,467 छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की थी, जिसके चलते कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.55 प्रतिशत रहा था। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने से पहले यहां जान लीजिए पिछले साल के टॉपर्स और उनके अंक प्रतिशत की पूरी जानकारी।

MP Board Result Live Update Direct Link

पिछले साल इन्होंने किया था यूपी बोर्ड 10वीं में टॉप

उत्तर प्रदेश कक्षा 10वीं परिणाम में सीतापुर की प्राची निगम ने पूरे राज्य में टॉप किया था, जिन्होंने 98.50 प्रतिशत अंक अर्जित किए थे। दूसरे स्थान पर दीपिका सोनकर और तीसरे स्थान पर नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर ने कब्जा जमाया था। पिछले साल कक्षा 10वीं में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ते हुए 93.40 प्रतिशत का उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया था, जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत था।

ऑनलाइन कैसे चेक करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 ?

यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल रिजल्ट 2025 और यूपी बोर्ड 12वीं इंटरमीडिएट रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, नीचे बताई गई प्रक्रिया के जरिए यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 की जांच कर सकेंगे।

स्टेप 1. UPMSP की आधिकारिक वेबसाइटों upresults.nic.in या result.upmsp.edu.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध UP Board 10th Result 2025 या UP Board 12th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. रिजल्ट लिंक ओपन करने के बाद लॉगिन क्रेडेंशियल, जैसे रोल नंबर/हॉल टिकट नंबर, जन्म तिथि दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट निकाल सकते हैं।