उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् (UPMSP) जल्द ही यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हाईस्कूल रिजल्ट 2025 को जारी करने वाला है, जिसकी तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है। यूपी बोर्ड 10वीं की वार्षिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें भाग लेने वाले 27,40,151 छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन की प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वी परिणाम कब आएगा ?
यूपीएमएसपी द्वारा अभी यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2025 को जारी करने की तारीखों को जारी नहीं किया गया है, मगर रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 को अप्रैल के तीसरे सप्ताह में जारी किया जा सकता है। हालांकि, रिजल्ट की सटीक तारीख की जानकारी बोर्ड नोटिफिकेशन जारी होने के बाद ही सामने आएगी। रिजल्ट नोटिफिकेशन में परिणाम जारी करने की तारीख, समय और स्थान के अलावा कई अन्य जानकारी मिलेगी।
यूपी बोर्ड 10वी में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए ?
यूपी बोर्ड 10वीं हाईस्कूल परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक लाने होंगे। अगर छात्र 1 या 2 विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक लाते हैं, तो उनको अपना रिजल्ट सुधारने के लिए यूपी बोर्ड 10वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 में बैठना होगा।
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 देखने की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी हैं ?
यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद, इन परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र और उनके अभिभावक नीचे बताई गई ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट 1. upmsp.edu.in
वेबसाइट 2. upresults.nic.in
वेबसाइट 3. results.gov.in
वेबसाइट 4. upmspresults.up.nic.in
ऑनलाइन कैसे चेक करें यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 ?
चरण 1: UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या results.upmsp.edu.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर उपलब्ध ‘UPMSP High School Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: सामने खुली नई विंडो में रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
चरण 4: अब स्क्रीन पर UP Board 10th Result 2025 प्रदर्शित हो जाएगा।
चरण 5: यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 की जांच करने के बाद उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।