उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड के जिन स्टूडेंट्स ने 10वीं का एग्जाम दिया है अब उनका इंतजार खत्म हो गया है, क्योंकि शुक्रवार 9 जून को उनकी मेहनत का परिणाम घोषित हो गया है। यूपी बोर्ड ने शुक्रवार को अपने परिणाम जारी कर दिए हैं। यूपी बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणामों की जानकारी दे दी है। जहां पर क्लिक करके स्टूडेंट्स अपने परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। बोर्ड ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर जानकारी देते हुए बताया कि 9 जून को 12.30 बजे रिजल्ट घोषित किया जाएगा औऱ तय समय पर नतीजे जारी कर दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद 2017 की परीक्षा में 10वीं में 34 लाख 4 हजार 715 सभी रेगुलर स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। यूपी बोर्ड की ओर से इन सभी स्टूडेंट्स की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च से लेकर 1 अप्रैल के बीच किया गया था।
पिछले साल बोर्ड ने 15 मई को परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए थे और इस बार बोर्ड करीब 25 दिन पिछे चल रहा है। परिणामों को लेकर बीते पांच सालों के परिणामों के पास हुए स्टूडेंट्स के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले सालों से अब तक के रिजल्ट में काफी उतार चढ़ाव रहा है। 10वीं परीक्षा के नतीजों में साल 2016 में 87.66, 2015 में 83.74, 2014 में 86.71, 2013 में 86.63 और 2012 में 83.75 स्टूडेंट्स ही पास हुए थे। अब इस साल कितने स्टूडेंट्स पास होते हैं और कितने फैल यह रिजल्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल, हम तो यही उम्मीद करते हैं कि सभी की किस्मत का दरवाजा खुले।
10 के स्टूडेंट्स रिजल्ट देखने के लिए यूपी बोर्ड की ऑफीसियल वेबसाइट http://www.upresults.nic.in क्लिक करके अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स को http://www.upresults.nic.in पर जाकर विजिट करना होगा। इसके बाद रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें, फिर लिंक पर मांगी गई डिटेल्स को भरें और अपना रोल नंबर डालें। इसके बाद आप अपना रिजल्ट चेक कर लें।