यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र कबसे अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। अब उनका यह इंतजार जल्द की खत्म होने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार परीक्षा परिणाम 27 अप्रैल के पहले आने की उम्मीद है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित करेगा। छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए उनके रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी। इसलिए अपना परिणाम वाले दिन अपना एडमिड कार्ड अपने पास रखें।

UP Board का रिजल्ट इस महीने के आखिर में आएगा

छात्रों को बस थोड़ा और इंतजार करने की जरूरत है क्योंकि इस महीने के अंत से पहले ही वे अपनी मार्कशीट देख पाएंगे। हो सकता है कि पिछली बार की तरह इस बार भी 10वीं और 12वीं का परिणाम एक साथ आए। जिसमें पहले 10 वीं का रिजल्ट आएगा इसके बाद 12 वीं का। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर देख सकते हैं।

रिजल्ट देखन के बाद वे इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते हैं, क्योंकि इसकी आगे जरूरत पड़ सकती है। इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट डिजीलॉकर से भी डाउनलोड कर सकत हैं। इसके लिए पहले डिजीलॉकर पर अकाउंट बनाना पड़ेगा और दिए गए स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेगा।

मार्शीट की गलती कर लें सही

यूपी बोर्ड रिजल्ट की तारीखों का ऐलान एक दिन पहले ही किया जाएगा। छात्र चाहें रिजल्ट देखने के लिए अभी से बुकमार्क कर सकते हैं, इससे रिजल्ट देखने में आसानी होगी। वहीं अपनी मार्कशीट को अच्छी तरह देख लें कि आपका नाम, आपके माता पिता नाम सही है या नहीं। देख लें कि विषय, जन्म तारीख सही लिखी है कि नहीं। अगर कोई गलती हो तो उसमें सुधार करा लें ताकि आगे किसी तरह की परेशानी हो ना हो।

कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का मौका

10वीं और 12वीं की 3 करोड़ से ज्यादा कॉपियों की चेकिंग 31 मार्च तक कर ली गई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्र तभी पास हो पाएंगे जब वे हर विषय में पासिंग नंबर ला पाएंगे। हर विषय में पास होने के लिए कम से कम 33 नंबर लाने होंगे। अगर कोई स्टूडेंट दो विषयों में फेल हो जाता है तो उसे कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। जिसे देकर वह परीक्षा पास कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार कर लिया गया है। शासन से आदेश मिलने के बाद ही इसे घोषित कर दिया जाएगा। रिजल्ट आने के बाद छात्र इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर देख सकेंगे।