UP Board Class 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट जारी होने की तारीख की घोषणा कर दी है। आधिकारिक सूचना के मुताबिक UP Board 10th Result 2019, UP Board 12th Result 2019 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर जारी कर दिया गया। यूपी बोर्ड का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in upresults.nic.in पर जारी किया गया। इस बार यूपी बोर्ड में करीब 58 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। जिन स्टूडेंट्स को ऐसा लगता है कि उन्‍होनें परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया था लेकिन उन्‍हें कम नंबर मिले, वे पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इस साल बोर्ड ने पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन फीस 100 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दी है। इसके अलावा फेल होने वाले स्टूडेंट्स कम्‍पार्टमेन्‍ट एग्जाम दे सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: Check here

स्टूडेंट्स यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmspresults.up.nic.in, upresults.nic.in, upmsp.edu.in के अलावा results.nic.in पर भी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपना रिजल्ट एंड्रॉयड मोबाइल ऐप में चेक करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करके ऐप में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा SMS से भी अपने नंबर चेक कर सकते हैं।

UP Board 10th, 12th Result 2019: Check Your Marks Here

Live Blog

UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates:

Highlights

    16:43 (IST)27 Apr 2019
    12वीं की परीक्षा में इतने छात्रों का हुआ है मूल्‍यांकन

    यूपी बोर्ड 12वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया 8 मार्च 2019 से 25 मार्च, 2019 तक देश के 230 मूल्यांकन केंद्र में आयोजित की गई थी और इस प्रक्रिया में 35,000 से अधिक मूल्यांकनकर्ताओं ने भाग लिया था। परीक्षा में 29 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत थे।

    15:58 (IST)27 Apr 2019
    टॉप 10 में हैं 21 छात्र

    15:27 (IST)27 Apr 2019
    मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने दी बधाई

    यूपी बोर्ड 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किये गए हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई दी है।

    15:09 (IST)27 Apr 2019
    एक SMS से पा सकेंगे रिजल्‍ट

    आधिकारिक वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक होने की वजह से कई छात्रों को रिजल्‍ट देखने में परेशानी हो सकती है। इसलिए छात्र SMS के माध्‍यम से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर पाएंगे। इसके अतिरिक्‍त छात्र गूगल प्‍ले स्‍टोर पर उपलब्‍ध यूपी बोर्ड रिजल्‍ट ऐप्‍प की मदद से भी अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

    14:51 (IST)27 Apr 2019
    कौन माने जाएंगे फेल

    दो से अधिक विषयों में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को फेल माना जाएगा। बाकी के पास कम्पार्टमेंट परीक्षा के लिए बैठने का विकल्प है।

    14:36 (IST)27 Apr 2019
    कानपुर के गौरव ने 10वीं की परीक्षा में किया टॉप

    यूपी बोर्ड 10वीं के परीक्षा परिणामों के अनुसार कानपुर के गौतम रघुवंशी ने राज्‍य में टॉप किया है। 97.17 फीसदी अंको के साथ गौतम टॉपर लिस्‍ट में प‍हले नंबर पर हैं।

    14:18 (IST)27 Apr 2019
    यहां चेक करें रिजल्ट

    रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upmsp.edu.in, upresults.nic.in, upmspresults.up.nic.in पर चेक किया जा सकता है।

    13:45 (IST)27 Apr 2019
    रिजल्ट में लड़कियां आगे

    10वीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए. 12वीं क्लास में 70.06 प्रतिशत छात्र पास हुए. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ दोनों जी कक्षाओं में लड़कियां इस बार भी लड़कों से आगे हैं. 10वीं क्लास में 83.98 प्रतिशत लड़कियां और 76.66 प्रतिशत लड़कों को कामयाबी मिली. जबकि 12वीं क्लास में 76.46 प्रतिशत लड़कियां और 64.40 प्रतिशत लड़के पास हुए.

    13:26 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: टॉप 10 में इन जिलों के कैंडिडेट्स

    10 वीं कक्षा में बांदा, उन्नाव, श्रावास्ती, कबीर नगर, कन्नौज, इटावा, रायबरेली, प्रयागराज, फतेहपुर और अयोध्या के एक-एक छात्र ने टॉप 10 में जगह बनाई।

    12:59 (IST)27 Apr 2019
    इनका बढ़ाया पैसा

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मूल्यांकन, संकलन और पर्यवेक्षक कर्तव्यों के मुआवजे में भी बढ़ोतरी की है। केंद्र व्यवस्थापक के लिए, पारिश्रमिक प्रति दिन 120 रुपये से बढ़कर 160 रुपये प्रति दिन हो गया है, निरीक्षक के लिए शुल्क प्रति दिन 72 रुपये से बढ़कर 96 रुपये प्रति दिन हो गया है।

    12:45 (IST)27 Apr 2019
    पिछले साल की टॉपर थीं अंजलि वर्मा

    पिछले साल अजंलि वर्मा ने यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम में टॉप किया था। उस सयम अंजलि को 96.33% अंक मिले थे। वहीं, यशस्वी को 94.5% मार्क्स मिले थे।

    12:30 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: बोर्ड की मीटिंग शुरू, रिजल्ट जल्द

    यूपी बोर्ड का परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड परीक्षा समिति की मीटिंग की शुरुआत हो गई है। कुछ देर में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजों का ऐलान हो जाएगा।

    12:18 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result: बड़ी संख्या में छोड़ दी थी परीक्षा

    यूपी बोर्ड प्रशासन की सख्ती की वजह से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने 10वीं की परीक्षा छोड़ दी थी. आपको बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट एक ही दिन 29 अप्रैल को जारी किया था.

    12:07 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: जल्दी शुरू हुई मूल्याकांन प्रक्रिया

    इस साल 3.20 करोड़ आंसरशीट के लिए मूल्याकांन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हुई थी जिसे 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई थी। आपको बता दें, आंसरशीट की जांच करन के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बता दें, 10वीं 1.90 करोड़ और 12वीं की 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

    11:53 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: यहां चेक करते रहें अपडेट्स

    अभी तक रिजल्ट जारी होने की तारीख नहीं आ पाई है। इसका एक कारण लोकसभा चुनाव में स्टाफ की ड्यूटी लगना भी कहा जा रहा है। यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Result 2019) से संबंधित जानकारी के लिए स्टूडेंट्स UP Board की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in चेक करते रहे।

    11:28 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: पिछले साल 29 मई को हुआ था नतीजों का ऐलान

    परिणाम में देरी के कारण परीक्षा में सम्मिलित 50 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं में बेचैनी बढ़ती जा रही है। पिछले साल 29 अप्रैल को बोर्ड परिणाम घोषित किए गए थे।

    11:16 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019 LIVE Updates: इस तारीख को हुई हैं परीक्षाएं

    यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 07 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च को संपन्‍न हुई हैं। परीक्षाओं के रिजल्‍ट कल 27 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

    11:03 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: जल्दी शुरू हुई मूल्याकांन प्रक्रिया

    इस साल 3.20 करोड़ आंसरशीट के लिए मूल्याकांन प्रक्रिया 8 मार्च से शुरू हुई थी जिसे 15 दिनों में पूरा करने की योजना बनाई गई थी। आपको बता दें, आंसरशीट की जांच करन के लिए तकरीबन सवा लाख शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। बता दें, 10वीं 1.90 करोड़ और 12वीं की 1.30 करोड़ कॉपियों का मूल्यांकन किया गया है।

    10:44 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: इतने छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

    यूपी माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 03 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के रिजल्‍ट 27 अप्रैल को जारी होने वाले हैं।

    10:27 (IST)27 Apr 2019
    UP Board Result 2019 ऐसे करें चेक

    स्टेप 1- आपको वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर जाना होगा।
    स्टेप 2 - वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा।
    स्टेप 3 - अब अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा।
    स्टेप 4 - अब आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे। साथ ही आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑफट ले सकते हैं।

    10:12 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: इतने छात्रों के आवेदन हो गए थे कैंसिल

    यूपी बोर्ड ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही 14156 परीक्षार्थियों के आवेदन निरस्त कर किए थे। आवेदन पत्रों की जांच में इन छात्रों के रिकार्ड्स सही नहीं पाए गए थे। निरस्‍त किए गए आवेदनों में हाईस्कूल में 4229 परीक्षार्थी शामिल थे।

    09:53 (IST)27 Apr 2019
    8,354 सेंटर्स पर हुए थे एग्जाम

    इस साल यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 8,354 परीक्षा केंद्र आयोजित किए गए थे। जिसमें 1,314 केंद्र संवेदनशील और 448 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र थे। नकल और धोखाधड़ी जैसे अपराधों से बचने से के लिए यूपी बोर्ड ने पिछले साल की तरह इस साल भी काफी सख्ती बरती थी जिसकी वजह से इस साल 6,52,881 छात्रों ने परीक्षा को बीच में छोड़ दिया था।

    09:39 (IST)27 Apr 2019
    आपको लगता है कम दिए हैं नंबर तो ये करें

    अगर आपको लगता है कि आप की आंसशीट ठीक से नहीं जांची गई है तो आप अपनी आंसरशीट की दोबारा जांच भी करवा सकते हैं। इसके लिए कुछ शुल्क का भुगतान करना होता है। इसकी जानकारी भी परिणाम घोषित होने के बाद दी जाएगी।

    09:26 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: ये हैं पासिंग मार्क्स

    2019 में यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के 58.6 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। दोनों ही कक्षाओं के किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्रों को न्यूनतम 35 फीसदी अंक लाने जरूरी हैं। इससे कम अंक आने पर छात्र को कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखों का ऐलान परिणाम घोषित होने के बाद किया जाता है।

    09:18 (IST)27 Apr 2019
    इन्हें मिला था मेरिट में स्थान

    पिछले साल एसपी इंटर कॉलेज सिकरो कोरांव के प्रांजल सिंह ने 563 अंक (93.83 प्रतिशत) और उसी स्कूल में पढ़ने वाली प्रांजल की बहन अंकिता सिंह ने 559 (93.17 फीसदी) अंक प्राप्त कर मेरिट में स्थान बनाया था।

    09:05 (IST)27 Apr 2019
    पिछले साल भी थी

    पिछले साल भी सख्ती के कारण रिजल्ट खराब होने की आशंका जताई जा रही थी लेकिन 29 अप्रैल 2018 को जब परिणाम घोषित हुआ तो हाईस्कूल के 75.16 और इंटर के 72.43 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल थे।

    08:50 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया जाएगा रिजल्ट

    यूपी बोर्ड के द्वारा दोपहर 12:30 बजे रिजल्‍ट जारी कर दिया जाएगा। यूपी बोर्ड की तरफ से प्रेसवार्ता कर रिजल्‍ट घोषित किया जाएगा। जिन छात्रों ने इस साल बोर्ड की परीक्षा की दी थी वह यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in और upmsp.edu.in पर र‍िजल्‍ट देख सकते हैं।

    08:33 (IST)27 Apr 2019
    पिछले साल रविवार को जारी हुआ था रिजल्‍ट

    यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्‍ट पिछले साल रविवार को जारी किया गया था। साल 2018 में हाईस्‍कूल बोर्ड का रिजल्‍ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था। इस बार शनिवार को बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्‍ट जारी करेगा।

    08:16 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: इतने छात्रों ने छोड़ दी परीक्षा

    यूपी माध्‍यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष 03 लाख से अधिक छात्रों ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के रिजल्‍ट 27 अप्रैल को जारी होने वाले हैं।

    08:06 (IST)27 Apr 2019
    वेबसाइट स्लो होने पर यहां देख सकेंगे रिजल्ट

    UPMSP Result 2019 High School या UPMSP Result 2019 12th देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग वेबसाइट पर सर्च कर रहे हैं इसके कारण वेबसाइट क्रैश या स्लो हो सकती है ऐसे में आपके पास SMS या मोबाइल ऐप में रिजल्ट देख सकते हैं।

    07:56 (IST)27 Apr 2019
    36 लाख ने दिए थे एग्जाम

    इस साल 36 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स थे जिन्होंने यूपी बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2019 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। वहीं करीब 35 लाख स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड 10वीं के एग्जाम दिए थे।

    07:47 (IST)27 Apr 2019
    UP Board UPMSP 10th, 12th Result 2019: SMS रखें तैयार

    अपना रिजल्‍ट सबसे पहले चेक करने के लिए छात्र SMS के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। अपने मोबाइल फोन पर ‘UP12 roll number’ लिखकर 56263 पर भेजने से छात्र अपना रिजल्‍ट तुरंत चेक कर पाएंगे। छात्र SMS लिखकर तैयार रहें और रिजल्‍ट जारी होते ही उसे सेन्‍ड कर दें।

    07:34 (IST)27 Apr 2019
    500% बढ़ा दी फीस

    जो स्टूडेंट् एक या दो सब्जेक्ट में फेल होते हैं, उनके लिए कम्पार्टमेंट देने का विकल्प उपलब्ध है। हालांकि, यूपी बोर्ड ने पुनर्मूल्यांकन की फीस पांच सौ फीसदी बढ़ा दी है। नए नियमों के अनुसार, एक विषय के पेपर को दोबारा प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवारों को 500 रुपये का भुगतान करना होगा।

    07:17 (IST)27 Apr 2019
    एक SMS पर मिलेगा रिजल्‍ट

    रिजल्‍ट जारी होने पर वेबसाइट अनरिस्‍पांसिव हो सकती है। ऐसे में छात्र 12वीं के रिजल्‍ट SMS से प्राप्त करने के लिए 'UP12 <space> रोल नंबर' लिख कर 56263 पर भेजें और 10वीं के रिजल्‍ट के लिए 'UP10 <space> रोल नंबर' टाइप करके 56263 पर भेजें।

    20:49 (IST)26 Apr 2019
    आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर पाएंगे रिजल्‍ट

    बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्‍तव शनिवार दोपहर 12:30 बजे रिजल्‍ट घोषित करेंगी। छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद लिंक पर विजिट करके चेक कर पाएंगे। रिजल्‍ट चेक करने का लिंक upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर मिलेगा।

    20:15 (IST)26 Apr 2019
    बदल चुका है बोर्ड का नाम

    यूपी बोर्ड परीक्षाएं उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित की जाती हैं। प्रदेश के मुख्‍यमंत्री आदित्‍यनाथ ने इलाहाबाद शहर का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था, जिसके बाद से माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद के स्‍थान पर बोर्ड का नाम उत्‍तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज हो गया है। छात्रों को मिलने वाली मार्कशीट में नया नाम लिखकर आएगा।

    19:47 (IST)26 Apr 2019
    बिना स्‍मार्टफोन के ऐसे चेक पाएंगे रिजल्‍ट

    यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट कल दोपहर 12:30 बजे जारी किये जाएंगे। यदि आपके पास स्‍मार्टफोन नहीं हैं तो भी आप अपना रिजल्‍ट आसानी से चेक कर पाएंगे। आपको अपने फोन पर SMS के माध्‍यम से रिजल्‍ट चेक करना होगा। रिजल्‍ट SMS के माध्‍यम से प्राप्‍त करने के लिए छात्र UP12<space>Roll Number/UP10<space>Roll Number लिखकर 56263 पर भेजें।

    19:13 (IST)26 Apr 2019
    कम अंक मिलने पर पुर्नमूल्‍यांकन का रहेगा मौका

    शनिवार 27 अप्रैल को यूपी बोर्ड का रिजल्‍ट जारी होने के बाद जिन छात्रों को ऐसा लगता है कि उन्‍होनें परीक्षा में बेहतर किया था लेकिन उन्‍हें अंक कम मिले हैं, वे पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस वर्ष बोर्ड ने पुर्नमूल्‍यांकन के लिए आवेदन शुल्‍क 100रु से बढ़ाकर 500रु कर दिया है।

    18:36 (IST)26 Apr 2019
    इस तिथि को हुई हैं परीक्षाएं

    यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाएं इस वर्ष 07 फरवरी से 28 फरवरी तक आयोजित की गई थीं जबकि 12वीं की परीक्षाएं 02 मार्च को संपन्‍न हुई हैं। परीक्षाओं के रिजल्‍ट कल 27 अप्रैल को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जाएंगे।

    18:11 (IST)26 Apr 2019
    ये रहा था पिछले वर्ष 10वीं का परिणाम

    वर्ष 2018 में यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 36,55,691 छात्र सम्मिलित हुए थे। पिछले वर्ष 10वीं बोर्ड का रिजल्‍ट 75.16 प्रतिशत रहा था जो विगत 03 वर्षों में सबसे कम था। इस वर्ष पिछले वर्ष से बेहतर परीक्षा परिणाम आने की उम्‍मीद है।